ककोड़ (सिकंदराबाद)। मरहेरा पुल के पास बाइक को साइड नहीं मिलने से नाराज चार दबंग युवकों ने गुस्से में बाइक सवार से सरिये से मारपीट की। इस दौरान सरिया उसकी आंख में लग गया। दबंग, बाइक सवार युवक को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश होकर सड़क पर नहीं गिर गया। गंभीर घायल युवक का ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। युवक कोमा की हालत में है। सूचना मिलने पर गांव से आए लोगों ने दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कतना गांव निवासी देबू और भीष्म मोटरसाइकिल से झाझर की ओर जा रहे थे। सोमवार रात मरहेरा पुल के पास साइड को लेकर उनकी बाइक सवार चार युवकों से कहासुनी पर मारपीट हो गई। दबंगों ने सरिये और राड से देबू को बुरी तरह पीटा। इस दौरान सरिया उसकी आंख में लग गया। दबंगों ने उसे बेहोश होकर गिरने तक पीटा। भीष्म ने गांव में फोन किया। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उस्मानपुर के दो युवकों को पकड़ लिया। पीटकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया और देबू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बकाया राशि मांगी तो युवक को जला दिया
डिबाई। ग्राम दौंगवा में सोमवार की रात खेत पर पानी लगा रहे युवक ने जमीन बिक्री की बकाया राशि मांगी तो दबंगों ने युवक को पीट दिया। बाद में दबंगों ने जलती डिबिया युवक पर फेंक दी। जिससे युवक झुलस गया। युवक को परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। दौंगवा निवासी पवन ने बताया कि उसने पांच बीघा भूमि एक वर्ष ग्राम के एक व्यिक्त को बेची थी। उस पर पौने दो लाख रुपये बकाया थे। सोमवार रात खेत में पानी लगाते समय पवन ने बाकी रुपये मांगे तो दबंग ने पहले पवन को पीटा और फिर उस पर डिबिया फेंक दी। जिससे युवक झुलस गया। परिवारजन उसे अस्पताल ले गए।
ककोड़ (सिकंदराबाद)। मरहेरा पुल के पास बाइक को साइड नहीं मिलने से नाराज चार दबंग युवकों ने गुस्से में बाइक सवार से सरिये से मारपीट की। इस दौरान सरिया उसकी आंख में लग गया। दबंग, बाइक सवार युवक को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश होकर सड़क पर नहीं गिर गया। गंभीर घायल युवक का ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। युवक कोमा की हालत में है। सूचना मिलने पर गांव से आए लोगों ने दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कतना गांव निवासी देबू और भीष्म मोटरसाइकिल से झाझर की ओर जा रहे थे। सोमवार रात मरहेरा पुल के पास साइड को लेकर उनकी बाइक सवार चार युवकों से कहासुनी पर मारपीट हो गई। दबंगों ने सरिये और राड से देबू को बुरी तरह पीटा। इस दौरान सरिया उसकी आंख में लग गया। दबंगों ने उसे बेहोश होकर गिरने तक पीटा। भीष्म ने गांव में फोन किया। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उस्मानपुर के दो युवकों को पकड़ लिया। पीटकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया और देबू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बकाया राशि मांगी तो युवक को जला दिया
डिबाई। ग्राम दौंगवा में सोमवार की रात खेत पर पानी लगा रहे युवक ने जमीन बिक्री की बकाया राशि मांगी तो दबंगों ने युवक को पीट दिया। बाद में दबंगों ने जलती डिबिया युवक पर फेंक दी। जिससे युवक झुलस गया। युवक को परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। दौंगवा निवासी पवन ने बताया कि उसने पांच बीघा भूमि एक वर्ष ग्राम के एक व्यिक्त को बेची थी। उस पर पौने दो लाख रुपये बकाया थे। सोमवार रात खेत में पानी लगाते समय पवन ने बाकी रुपये मांगे तो दबंग ने पहले पवन को पीटा और फिर उस पर डिबिया फेंक दी। जिससे युवक झुलस गया। परिवारजन उसे अस्पताल ले गए।