{"_id":"16326","slug":"Bulandshahr-16326-110","type":"story","status":"publish","title_hn":"समकोला के ग्रामीणों ने एडीओ को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समकोला के ग्रामीणों ने एडीओ को घेरा
Bulandshahr
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
गुलावठी। समकोला के ग्रामीणों ने राशन डीलर के चयन प्रक्रिया के विरोध में मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एडीओ का घेराव भी किया। ग्रामीणों ने चयन को निरस्त करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव वीरू खां के नेतृत्व ग्रामीण खंड विकास कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राशन डीलर के चयन के विरोध में नारेबाजी की तथा सहायक विकास अधिकारी सतपाल सिंह का घेराव किया। वीरू खां, धर्मवीर सिंह, जाकिर हुसैन, नैन सिंह, महावीर सिंह, हुक्म सिंह, सुम्मेर सिंह, महरबान, सुबराती, साजिद, दीन मोहम्मद का कहना है कि समकोला में 14 मई को राशन डीलर के चुनाव के लिए आयोजित खुली बैठक में नियमों का पालन नहीं किया गया तथा गलत तरीके से महिला को राशन डीलर के लिए चयन कर लिया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमरजीत सिंह का कहना है कि चयन प्रक्रिया में सभी नियमों का पालन किया गया।
गुलावठी। समकोला के ग्रामीणों ने राशन डीलर के चयन प्रक्रिया के विरोध में मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एडीओ का घेराव भी किया। ग्रामीणों ने चयन को निरस्त करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव वीरू खां के नेतृत्व ग्रामीण खंड विकास कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राशन डीलर के चयन के विरोध में नारेबाजी की तथा सहायक विकास अधिकारी सतपाल सिंह का घेराव किया। वीरू खां, धर्मवीर सिंह, जाकिर हुसैन, नैन सिंह, महावीर सिंह, हुक्म सिंह, सुम्मेर सिंह, महरबान, सुबराती, साजिद, दीन मोहम्मद का कहना है कि समकोला में 14 मई को राशन डीलर के चुनाव के लिए आयोजित खुली बैठक में नियमों का पालन नहीं किया गया तथा गलत तरीके से महिला को राशन डीलर के लिए चयन कर लिया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमरजीत सिंह का कहना है कि चयन प्रक्रिया में सभी नियमों का पालन किया गया।