डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, दोनाें पक्ष में हुआ समझौता
पहासू। नगला सारंगपुर गांव के एक परिवार में आई दो बारात में डीजे पर डांस को लेकर बाराती भीड़ गए। मारपीट के दौरान चले लाठी-डंडों से दोनों बारात में से छह बाराती घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्गाें के दखल पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
गांव निवासी छुट्टन खान की दो बेटियों की बारात अलीगढ़ जनपद के रणगांव खैर और रामपुर से मंगलवार को आई थीं। वर माला के दौरान बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे कि अचानक किसी बात पर बारातियों की भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने से बारातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया। मारपीट में रामपुर, अलीगढ़ निवासी रफीक, यूनुस, तसदीक और रण गांव, खैर निवासी कदीर, फिरोज, तसलीम घायल हुए। विवाद बढ़ते देखकर गांव के बुजुर्गाें के दखल पर दोनों बारातियों के बीच समझौता कराकर मामला रफादफा करा दिया गया है। इस कारण किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।