गुलावठी। नवीन मंडी स्थित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. बुलंदशहर एवं पीसीएफ के क्रय केंद्रों पर मंगलवार को भी गेहूं की तौल नहीं हुई। तौल न होने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के क्रय केंद्र पर नारेबाजी की।
किसानों रणवीर सिंह अहमदानगर, सुखवीर सिंह नूरपुर, भगीरथ, भूले सिंह, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह बरमदपुर एवं अरविंद नागर अट्टा का कहना है कि चार दिन से क्रय केंद्र पर गेहूं नहीं तौला जा रहा है। रात भी उन्हें क्रय केंद्र पर बितानी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि मंगलवार को तो केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के केंद्र पर केंद्र प्रभारी तथा लेबर नहीं पहुंचे। पीसीएफ के क्रय केंद्र पर भी तौल नहीं हुई। किसानों का कहना है कि वह चार दिन से परेशान हैं। घर बार छोड़कर मंडी में पड़े हैं। केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि., बुलंदशर के क्रय केंद्र प्रभारी शशिकांत ने बताया कि बारदाना न होने के कारण गेहूं की तौल रुकी हुई है। बारदाना प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, पीसीएफ के केंद्र प्रभारी मोहम्मद इशाक ने बताया कि लोडिंग के कारण तौल नहीं हो रही।
एसडीएम को मंडी में बंद मिला गेहूं क्रय केंद्र
छतारी। एसडीएम गुलाब चंद ने मंगलवार को छतारी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सरकारी क्रय केंद्र बंद मिला। केंद्र पर खड़े किसानों ने एसडीएम से शिकायतें की। इसपर अधिकारी ने व्यापारियों और क्रय केंद्र इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम को बताया कि मंडी के व्यापारी सरकारी दर से कम रेट पर गेहूं खरीदकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। उधर, एसडीएम के निरीक्षण की भनक लगते ही मंडी के व्यापारी दुकानें बंद कर भाग गए। नईम खान, अजय कुमार, अर्जुन सिह, रामकुमार, अमित कुमार, तेजपाल आदि किसानों ने शिकायत दर्ज कराई।