बुलंदशहर। खालसा स्कूल में ग्यारहवीं के छात्रों को फेल करने को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और उनसे स्कूल के खिलाफ जांच कराने की मांग की। अभिभावकों का आरोप है दोबारा हुई परीक्षा में भी छात्रों को जानबूझ कर फेल किया गया। खालसा स्कूल में 11वीं की वार्षिक परीक्षा में 42 छात्र फेल हो गए थे। इसे लेकर पूर्व में छात्रों ने हंगामा किया था। इस पर स्कूल प्रबंधन ने दोबारा परीक्षा कराई।
परीक्षा 28 अप्रैल से 10 मई तक चली। इसका रिजल्ट सोमवार को आया। दोबारा हुई परीक्षा में भी सभी छात्र फेल हो गए। अभिभावकों का आरोप हैं कि जो बच्चे स्कूल में ट्यूशन नहीं पढ़ते सिर्फ उन्हीं को फेल किया गया है। पहले से ही छात्रों के ऊपर ट्यूशन का दबाव स्कूल की तरफ से बनाया जा रहा था। अभिभावक संघ की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एसएसपी से इस संबंध में बात की और उन्होंने फेल हुए छात्रों की कॉपी दिखाए जाने की मांग की।
उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र दास ने बताया कि छात्रों की ओर से लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। फेल हुए छात्रों का री एग्जाम कराया गया था। उसमें में भी छात्र फेल हो गए।