बुलंदशहर। मोहन नगर कालोनी की महिलाओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। महिलाएं कालोनी की जर्जर सड़क, पेयजल और बिजली के टूटे तार आदि समस्याओं दूर कराने की मांग कराने के लिए आई थीं।
डीएम कार्यालय में राजस्व परिषद के सदस्य अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। महिलाओं का शोर सुनकर डीएम बाहर आए आैर उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उषा यादव, हेमलता, रानी राज, बीना शर्मा, कृष्णा देवी आदि महिलाओं ने बताया कि कालोनी में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। महेश, रेनू कौशिक, कविता ने कहा कि बारिश के दिनों में पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। अमित कुमार, धर्मेंद्र गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, अशोक, चमन शर्मा, शिवकुमार, सुरेश, कमलेश, सत्यपाल भी महिलाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल रहे।