बुलंदशहर। सोमवार को साप्ताहिक बाजार बंदी के दौरान दोस्तों से साथ वलीपुरा नहर पर नहाने गए सर्राफा कारोबारियों पर बिना वजह रायफल से फायरिंग कर दी गई। जिससे दो युवा कारोबारी बाल-बाल बच गए। घटना के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने रात को बुलंदशहर नगर कोतवाली का घेराव किया। कुछ कारोबारी घटना के विरोध में एसएसपी से मिलने पहुंचे। घटना को लेकर कारोबारी आंदोलन का मन बना रहे हैं।
सोमवार को बाजार बंदी के दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे सर्राफ विमल वर्मा निवासी सुनारों वाली गली दोस्त विपिन, सुनील राठौर, सोनू और नितिन के साथ बुलंदशहर वलीपुरा नहर पर बाइकों से पहुंचे थे। वहां काफी संख्या में युवक नहर में नहा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तहसील में कार्यरत एक पेशकार के तीन पुत्र लाइसेंसी रायफल लेकर नहर पर बैठे हुए थे। नहाने को हुए विवाद में पेशकार पुत्रों ने रायफल से फायर झोंक दिया। जिससे विमल वर्मा और उसका एक दोस्त बाल-बाल बचे ।
विमल वर्मा ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना पर काफी संख्या में सर्राफा कारोबारी कोतवाली पर पहुंच गए। कारोबारी घंटों कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए खड़े रहे। व्यापारी नेता वीर सैन जैन के साथ हरीश हर्रो और जयप्रकाश वर्मा आदि व्यापारी वहां मौजूद रहे। कुछ व्यापारी कोतवाली नगर पुलिस के कार्यप्रणाली के विरोध में शिकायत करने एसएसपी आवास भी पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि यदि पेशकार पुत्रों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।
बुलंदशहर। सोमवार को साप्ताहिक बाजार बंदी के दौरान दोस्तों से साथ वलीपुरा नहर पर नहाने गए सर्राफा कारोबारियों पर बिना वजह रायफल से फायरिंग कर दी गई। जिससे दो युवा कारोबारी बाल-बाल बच गए। घटना के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने रात को बुलंदशहर नगर कोतवाली का घेराव किया। कुछ कारोबारी घटना के विरोध में एसएसपी से मिलने पहुंचे। घटना को लेकर कारोबारी आंदोलन का मन बना रहे हैं।
सोमवार को बाजार बंदी के दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे सर्राफ विमल वर्मा निवासी सुनारों वाली गली दोस्त विपिन, सुनील राठौर, सोनू और नितिन के साथ बुलंदशहर वलीपुरा नहर पर बाइकों से पहुंचे थे। वहां काफी संख्या में युवक नहर में नहा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तहसील में कार्यरत एक पेशकार के तीन पुत्र लाइसेंसी रायफल लेकर नहर पर बैठे हुए थे। नहाने को हुए विवाद में पेशकार पुत्रों ने रायफल से फायर झोंक दिया। जिससे विमल वर्मा और उसका एक दोस्त बाल-बाल बचे ।
विमल वर्मा ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना पर काफी संख्या में सर्राफा कारोबारी कोतवाली पर पहुंच गए। कारोबारी घंटों कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए खड़े रहे। व्यापारी नेता वीर सैन जैन के साथ हरीश हर्रो और जयप्रकाश वर्मा आदि व्यापारी वहां मौजूद रहे। कुछ व्यापारी कोतवाली नगर पुलिस के कार्यप्रणाली के विरोध में शिकायत करने एसएसपी आवास भी पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि यदि पेशकार पुत्रों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।