गुलावठी। नवीन मंडी स्थित दोनों क्रय केंद्रों पर सोमवार को गेहूं की तौल नहीं हुई। जिससे किसान परेशान रहे। किसान पिछले कई दिनों से तौल न होने के कारण परेशान चल रहे हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार बुलंदशहर के क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों ने कहा कि केंद्र प्रभारी ने बारदाना न होने की बात कहकर उनका गेहूं तुलवाने से मना कर दिया। पीसीएफ के केंद्र प्रभारी ने माल की लोडिंग होने के कारण तौल नहीं कराई। किसान भागीरथ निवासी बरमदपुर, संतोष निवासी अहमदानगर, सतीश निवासी औरंगाबाद अहीर, मोहर सिंह, टेकन सिंह एवं खजान सिंह निवासी बराल का कहना है कि वे दो दिन से गेहूं तुलवाने की प्रतीक्षा में खड़े हैं, परंतु किसी भी कांटे पर उनका गेहूं नहीं तौला गया। केंद्र प्रभारी शशिकांत का कहना है कि जब बारदाना ही नहीं मिला तो तौल कैसे करा सकते हैं।
क्रय केंद्र पर पांच दिन से तौल बंद
औरंगाबाद। औरंगाबाद के सहकारी संघ स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर बारदाना न होने के कारण पांच दिन से गेहूं की खरीद बंद पड़ी है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। औरंगाबाद पुलिस चौकी के सामने सहकारी संघ का गोदाम पर पीसीएफ का गेहूं क्रय केंद्र खुला है। केंद्र में बारदाने की कमी के कारण गेहूं की तौल पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है। किसानों का कहना है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। बारदाना खत्म हो जाने की बात कहकर किसानों को गेहूं क्रय केन्द्र से वापस भेज देते है। किसानों ने एसडीएम सदर रामभरत तिवारी को पत्र भेजकर गेहूं क्रय केन्द्र पर तौल चालू कराने की मांग की है। खरीदा गया गेहूं खुले में पड़ा हुआ है।