गुलावठी। बसंती देवी डिग्री कॉलेज, देवली के संस्थापक ब्रह्म सिंह ने कहा है कि परिश्रम सफलता की कुंजी है। कॉलेज में सोमवार को शोध शैक्षणिक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए उन्हाेंने सिविल सेवा में चयनित शिवम तेवतिया को सम्मानित किया। समारोह के संयोजक डॉ. बीएस यादव ने कहा शिवम, स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा स्रोत है। कॉलेज के निर्देशक डॉ. आरआर सिंह, डॉ. हुमायूं, प्राचार्या डॉ. ममता, प्रधानाचार्य मंगलसेन वर्मा ने शिवम को बधाई दी। कार्यक्रम में शिवम ने कहा वह सुबह उठकर पॉजिटिव सोच वाला मैसेज पढ़ते थे, जिससे सिविल सेवा में सफलता के लिए प्रेरणा मिलती रही।