प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप
जेवर। प्रशासन की वादाखिलाफी के विरोध में मंगलवार को भाकियू नेता विकास खंड कार्यालय परिसर में स्थित क्रय केंद्र में धरने पर बैठे। आरोप है कि प्रशासन ने कानी गढ़ी में क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सूचना पर पहुंचे सीडीओ के आश्वासन पर भाकियू नेता धरने से उठे।
भाकियू नेता हुकम चंद शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने 24 अप्रैल को जेवर ब्लाक परिसर के अलावा कानी गढ़ी मार्ग पर गेहूं क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि ब्लाक परिसर के क्रय केंद्र पर धीमी रफ्तार से खरीद होने के कारण क्षेत्र के सैकड़ों किसान सस्ते में व्यापारियों का गेहूं बेच रहे हैं। आरोप है कि वारदाना खत्म होने के अलावा मजदूर किसानाें से अतिरिक्त गेहूं की मांग कर रहे हैं।
गुस्साए भाकियू नेताओं ने मंगलवार को ब्लाक परिसर में स्थित क्रय क्रय केंद्र पर धरना दिया। भाकियू के ब्लाक पर धरना शुरू करने की सूचना पर पहुंचे गौतम बुद्ध नगर के सीडीओ प्रकाश बिंदु के भाकियू नेताओं से वार्ता कर कानी गढ़ी मार्ग पर क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया। तब भाकियू नेताओं ने धरना खत्म करने की घोषणा की। इसमें बिजेंद्र सिंह चौहान, भीम सिंह, संजय, रामेश्वर दयाल शर्मा, महेश, मनोहर लाल, जय भगवान, जय नारायण, वकील खान, अशोक कुमार, विजयपाल सिंह, महेंद्र सैनी, विष्णुदत्त, राजेंद्र, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।