दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में फंदे से लटकर दी जान
सिकंदराबाद। जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद युवक ने शनिवार को फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जेल में कैदी के आत्महत्या करने की सूचना पर प्रशासनिक, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
जेल चौकी प्रभारी उजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना पहासू क्षेत्र के गांव निवासी विधवा ने अपने ससुर, ससुर के पिता पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों को 24 अक्तूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। बताया कि आरोपी ससुर के पिता को जमानत मिल गई थी। सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की बैरक नंबर 4बी के कैदी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसडीएम सिकंदराबाद मौके पर पहुंचे। बताया कि बैरग नंबर 4बी के कैदी अहरियान थाना खानपुर निवासी मोमराज पुत्र डालचंद ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे सभी कैदी खाना लेने के लिए चले गए थे। जब 10.40 पर वह वापस लौटा तो पहासू क्षेत्र के गांव निवासी कैदी अपने गमछे से लटका हुआ था। जेल अधीक्षक की तहरीर पर कैदी के आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।