पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उझानी (बदायूं)। बिजली बिल में खामियों का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उपभोक्ताओं ने उझानी मुख्य बाजार स्थित उपकेंद्र का घेराव किया। इसके बाद एसडीओ को ज्ञापन देकर बिलों में सुधार करने की मांग गई। सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
आजाद समाजसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह सोलंकी की अगुवाई में मंगलवार को अहीरटोला, किलाखेड़ा, साहूकारा और बाजारकलां मोहल्ले के तमाम लोग मुख्य बाजार स्थित उपकेंद्र गए और वहां मौजूद कर्मचारियों को अपने बिल दिखाए। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली बिल मनमाने ढंग से बनाया जा रहा है। बिल में संशोधन कराने को लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। कर्मचारियों के कोई ठोस आश्वासन न देने पर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहां से नारेबाजी करते हुए लोग ब्लॉक परिसर के समीप वाले उपकेंद्र गए। वहां उन्होंने एसडीओ मयंक मौर्य को ज्ञापन दिया और बिजली बिल में खामियां दूर करने की मांग की। एसडीओ ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया है। इनमें संजय कश्यप, राजकुमारी, सोनू, लालता प्रसाद, सोहनलाल, मीना देवी और छोटे लाल आदि शामिल थे।
उझानी (बदायूं)। बिजली बिल में खामियों का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उपभोक्ताओं ने उझानी मुख्य बाजार स्थित उपकेंद्र का घेराव किया। इसके बाद एसडीओ को ज्ञापन देकर बिलों में सुधार करने की मांग गई। सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
आजाद समाजसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह सोलंकी की अगुवाई में मंगलवार को अहीरटोला, किलाखेड़ा, साहूकारा और बाजारकलां मोहल्ले के तमाम लोग मुख्य बाजार स्थित उपकेंद्र गए और वहां मौजूद कर्मचारियों को अपने बिल दिखाए। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली बिल मनमाने ढंग से बनाया जा रहा है। बिल में संशोधन कराने को लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। कर्मचारियों के कोई ठोस आश्वासन न देने पर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहां से नारेबाजी करते हुए लोग ब्लॉक परिसर के समीप वाले उपकेंद्र गए। वहां उन्होंने एसडीओ मयंक मौर्य को ज्ञापन दिया और बिजली बिल में खामियां दूर करने की मांग की। एसडीओ ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया है। इनमें संजय कश्यप, राजकुमारी, सोनू, लालता प्रसाद, सोहनलाल, मीना देवी और छोटे लाल आदि शामिल थे।