बदायूं। शासन ने नवंबर अंत तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है, लेकिन सड़कों की हालत देखते हुए नहीं लगता कि निर्धारित समय में यह कार्य पूरा हो सकेगा। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति शहर की सड़कों की है। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह उधड़ चुकी हैं, जिस पर लोग ठोकरें खा रहे हैं। कुछ स्थानों पर गड्ढा मुक्ति के नाम पर गिट्टी और मिट्टी डाल दी गई है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सड़कों और सफाई व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा था। हालांकि सरकार ने चुनाव से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराने को अभियान चलाया था। कुछ काम भी हुआ, लेकिन काफी काम शेष भी रह गया। अब स्थानीय निकाय चुनाव आ रहे हैं। एक बार फिर से सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का आदेश दिया है। पीडब्ल्यूडी समेत सभी संबंधित विभागों को 30 नवंबर तक का समय तय किया गया है।
सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोग निर्माण विभाग ने तो कुछ काम कराया है, लेकिन नगर पालिका ने सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के नाम पर कुछ स्थानों पर टुकड़ों में सिर्फ इंटर लॉकिंग करा दी है। शहर की सड़कों की बात करें तो नवादा चौराहे से काली सड़क, नवादा चौराहा से दातागंज तिराहा, पुलिस लाइन, कचहरी, लालपुल, रोडवेज से ओवरब्रिज रोड पीडब्ल्यूडी के अधीन आती है। अन्य सड़कें नगर पालिका की हैं।
चलने लायक नहीं हैं ये सड़कें
शहर में जफा की कोठी से पथिक चौक तक जाने वाली सड़क बुरी तरह से खस्ताहाल है। यहां अब तक कोई काम ही नहीं हुआ है। पनबड़िया बिजली उपकेंद्र से छह सड़का और उपकेंद्र से गांधी ग्राउंड शिवमंदिर की ओर जाने वाली दोनों सड़कें दुर्दशा का शिकार है। पनबड़िया मंदिर के सामने नगर पालिका ने सड़क पर करीब 20 फुट हिस्से पर इंटरलॉकिंग करा दी है। गांधी ग्राउंड शिवमंदिर से छह सड़का की ओर आने वाली सड़क पर भी एक स्थान पर कुछ फुट में इंटरलॉकिंग करा दी गई है। लावेला चौक से गोशाला मार्केट की ओर आने वाली सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डाल कर औपचारिकता पूरी की गई है। शहर में अन्य प्रमुख सड़कों का भी ऐसा ही हाल है।
दो साल में एक पुलिया का काम भी पूरा नहीं हो सका
शहर में पनबड़िया बिजली उपकेंद्र के पास नगर पालिका एक पुलिया का काम दो वर्ष में भी पूरा नहीं करा सकी। पुलिया अब भी उखड़ी पड़ी है। दोनों ओर पहुंच मार्ग भी अब तक नहीं बनाया गया है। इस कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई सराय कच्ची लीक इलाके में एक वर्ष में एक ही पुलिया का निर्माण दूसरी बार कराया जा रहा है। यहां पूरी सड़क भी खराब है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बिना बारिश यहां जलभराव भी होता है।
शहर में कई गलियों और सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है। ईओ ने कुछ और कामों के भी प्रस्ताव बनाए हैं। पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर भी काम चल रहा है। किन सड़कों पर काम हो चुका है और किन पर होना है इस बारे में जानकारी करने के बाद ही बताया जा सकता है। -दीपमाला गोयल, चेयरमैन