विस्तार
बदायूं केअलापुर थाना क्षेत्र के ककराला निवासी युवक पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। देश विरोधी कई संगठनों से उसके तार जुड़े होने पर एटीएस (आतंकवादी निरोधक दस्ता) ने ककराला में रविवार को छापा मारा। एटीएस ने युवक के घर के आसपास लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। स्थानीय खुफिया अमले ने उसके परिजनों से पूछताछ की तो वह भी घर से फरार हो गए हैं।
ककराला के रहने वाले युवक ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिये कई राज्यों में ठिकाना बना लिया है। हर जगह वह अलग-अलग नामों से रह रहा है। किसी स्थान पर अगर वह चर्चा में आता है तो तुरंत ठिकाना बदल लेता है। उसने अब तक जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, बंगलूरू और देवबंद में अपने गोपनीय ठिकाने बनाए हैं। जहां पड़ोसी देशों से भी लोग उसके पास आते हैं। उसकी गई गतिविधियां ऐसी हैं, जिसकी वजह से वह संदेह के घेरे में आ चुका है।
UP News: सुरक्षा के सवाल पर खिड़की पीटता रहा अशरफ..., गाड़ी में बैठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
उसकी गतिविधियों पर अब एटीएस की नजर है। एटीएस बरेली ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। इसी के चलते एटीएस दो बार ककराला आ चुकी है। एटीएस के आने की भनक लगते ही एलआईयू भी अलर्ट हो चुकी है।