बीमार हाथी की हालत में सुधार नहीं
बढ़ापुर। बढ़ापुर वन रेंज से सटे मोजा चकमियां मोहकमपुर में गन्ने के खेत में दो दिन से बीमार पड़े हाथी के स्वास्थ्य में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। हाथी की हालत स्थिर बनी होने पर पशु चिकित्सकों की टीम हाथी का उपचार करने में लगी है। हाथी के उच्च उपचार के लिए मथुरा एवं कानपुर से विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को बढ़ापुर रेंज पहुंचेगी।
रविवार सुबह बढ़ापुर रेंज से सटे मोजा चकमियां मोहकमपुर में बढ़ापुर निवासी किसान बुंदू के गन्ने के खेत में एक बीमार हाथी के पड़े होने की सूचना पर वन संरक्षक (मुरादाबाद) जावेद अख्तर एवं डीएफओ (नजीबाबाद) मनोज कुमार शुक्ला ने अपनी निगरानी में कोतवाली देहात के पशु चिकित्सक रविंद्र कुमार से बीमार हाथी का उपचार कराया था। उपचार देने के बाद हाथी को जेसीबी की मदद से खड़ा किया गया था लेकिन कुछ देर बाद हाथी फिर ईख के खेत में जाकर गिर गया था। हाथी के स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं होने पर सोमवार सुबह कोतवाली देहात के पशु चिकित्सक रविंद्र कुमार एवं बढ़ापुर के पशु चिकित्सक कौशल किशोर ने पुन: हाथी का उपचार शुरू किया। बीमार हाथी की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। हाथी का इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों के अनुसार हाथी को पेट संबंधी बीमारी है। इस कारण हाथी ने कई दिन से कुछ नहीं खाया है। हाथी का समुचित उपचार किया जा रहा है।
डीएफओ मनोज कुमार शुक्ला के निर्देश पर बढ़ापुर रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत वनकर्मियों की टीम के साथ हालात पर नजर रखे हुए है। हाथी के दांत काफी बड़े हैं। हाथी की सुरक्षा के लिए वनकर्मी उसकी देखरेख में लगे है। वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हाथी को आज भी उचित मात्रा में ग्लूकोज, एंटीबायोटिक दिया गया और एनीमिया भी लगाया गया लेकिन परिणाम नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हाथी के उच्च उपचार के लिए मथुरा एवं कानपुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मंगलवार को यहां पहुंचेगी।