अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में दिया धरना
बिजनौर। राष्ट्रीय दिव्यांग विकास संगठन ने कई मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना दिया। मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग दिव्यांगों व विधवाओं की मदद के नाम पर दलाली कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी दिव्यांगों से उचित व्यवहार नहीं करते हैं। एसडीएम को ज्ञापन देकर सोमवार को दिव्यांग कार्ड बनाने का समय दो बजे के बजाए 12 बजे किये जाने की मांग की है। साथ ही दिव्यांगों की मासिक पेंशन तीन हजार रुपये करने, दिव्यांगों को पूरे भारत में बसों में नि:शुल्क सफर कराने, कांशीराम कॉलोनी में नि:शुल्क आवास देने, दिव्यांगों का आरक्षण दस प्रतिशत करने, रोजगार के लिए ऋणमुक्त ब्याज दिलाने की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, तरुण कुमार, नजाकत हुसैन, प्रदीप कुमार, ललित कुमार, नौशाद दानिश आदि मौजूद रहे।