परीक्षा का समय बदला
बिजनौर। यूपी बोर्ड ने इस साल परीक्षा का समय बदल दिया है। अब प्रथम पाली सुबह आठ बजे से शुरू है और 11.15 बजे समाप्त होगी। आखिर के 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को रिवीजन के लिए है। दूसरी पाली अपराह्न दो बजे शुरू होकर सवा पांच बजे समाप्त होगी। छात्र परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
- गेट पर होगी चेकिंग
परीक्षार्थियों को अपना मूल प्रवेश पत्र तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड परीक्षा में लाना जरूरी है। प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं है। पेन पेंसिल पारदर्शी डिब्बे में लेकर जाएं। डीआईओएस प्रतिनिधि निशांत कुमार ने बताया की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। मोबाइल बाहर रख कर केंद्र पर जाएं। इलेक्ट्रानिक उपकरण मिलने पर नकल का मामला माना जाएगा। कक्ष निरीक्षक इस पर विशेष निगरानी रखेंगे।
- पांच जोन और 18 सेक्टर बनाए
डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को पांच जोन और 18 सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला स्तरीय अधिकारी हैं। एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट हैं। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सीधे डीएम तथा डीआईओएस के संपर्क में रहेंगे। दोनों पाली में रिपोर्ट देनी होगी।
- गोपनीय रहेगा फ्लाइंग स्क्वॉड को आवंटित क्षेत्र
बिजनौर। फ्लाइंग स्क्वॉड के लिए आवंटित किया गया निरीक्षण क्षेत्र गोपनीय रखा गया है। स्क्वॉड को सुबह छह बजे डीआईओएस दफ्तर पहुंचना है। वहीं पर क्षेत्र बताया जाएगा। रोजाना क्षेत्र बदलना अनिवार्य किया गया है। स्क्वॉड में दो महिला रहेंगी। छात्रा की तलाशी महिला लेंगी।