भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने दिए एक करोड़ रुपये
चांदपुर। भाजपा की चांदपुर विधायक कमलेश सैनी ने वर्ष 2020-21 की विधायक निधि से कोरोना वायरस राहत कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी को इस संबंध में पत्र उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा के माध्यम से भेजा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में भेजी इस धनराशि का प्रयोग कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण, चिकित्सा सहायता व आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में किया जाएगा।