लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   BIJNOR: Troubled by destitute animals, the farmer plowed the wheat crop in seven bighas

BIJNOR: निराश्रित पशुओं से परेशान किसान ने जोत डाली लहलहाती फसल, सात बीघा गेहूं के खेत में चलाया ट्रैक्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 07 Mar 2023 11:48 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में  निराश्रित पशुओं से परेशान होकर किसान ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। बताया गया कि ग्रामीण व किसान आवारा गोवंश से काफी परेशान हैं। इसी कारण किसान ने अपने खेत में खड़ी फसल को जोत डाला।

BIJNOR: Troubled by destitute animals, the farmer plowed the wheat crop in seven bighas
Bijnor news - फोटो : Amar ujala

विस्तार

बिजनौर के गंज दारानगर में निराश्रित पशुओं से परेशान किसान ने गेहूं की फसल जोत डाली। जानकारी के अनुसार गांव शांहपुर में एक किसान ने अपने करीब सात बीघा गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जोत डाली। किसान सुनील कुमार का आरोप है कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसीलिए उसने अपनी गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जोत डाली।



ग्राम शाहपुर निवासी सुनील कुमार ने सात बीघा गेहूं निराश्रित पशु से परेशान होकर फसल जोत डाली। पशु गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान रात रात भर जागकर फसल की निगरानी कर रहे हैं और निराश्रित पशुओं को खदेड़ते  हैं। इसके बावजूद निराश्रित पशुओं ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। इससे परेशान होकर किसान सुनील कुमार ने मंगलवार को सात बीघे गेहूं की फसल को जोत दिया है।


क्षेत्र में भारी संख्या में निराश्रित पशु घूम रहे हैं जो फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जब तक निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला नहीं भेजा जाता, तब तक खेती करना बेहद कठिन कार्य हो गया है। किसानों ने निराश्रित पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने की मांग की है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed