नगीना। नगीना मेडिकल स्टोर व उसके गोदाम पर ड्रग विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सील गोदाम के स्टॉक की जांच के बाद पांच लाख की दवाईयां सीज कर दी गईं। टीम ने आठ नमूने लिए हैं। तीन जिलों की टीम ने दवाईयों के स्टॉक की जांच की।
जिलाधिकारी के आदेश पर पांच जुलाई को नगीना-धामपुर हाइवे स्थित नगीना मेडिकल स्टोर व पंजाबी कालोनी स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान 16 दवाईयां बिना बिल व एक प्रतिबंधित दवा का नमूना लिया गया था। स्टॉक ज्यादा होने के कारण गोदाम को सील कर रिकॉर्ड कब्जे में ले लिए गए थे।
गुरुवार दुपहर एसडीएम नगीना पीपी अंजोर की देखरेख में बिजनौर की ड्रग इंस्पेक्टर अनामिका अंकुर जैन, संभल के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे व मुरादाबाद के ड्रग इंसपेक्टर एके बंसल, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मचारी लाल बहादुर की टीम ने मेडिकल स्वामी पवन कटारिया की मौजूदगी में गोदाम में रखी दवाईयों की जांच शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर मुरादाबाद ने बताया कि गोदाम अवैध है, गोदाम का लाइसेंस घर के बाहर के कमरे का दिया गया था, जो घर के पीछे की दिशा में बनाया गया है।
एसडीएम नगीना ने बताया कि जांच के लिए गाजियाबाद व मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम भी नगीना पहुंच रही है। ड्रग इंस्पेक्टर बिजनौर ने सभी मेडिकल स्वामियों को लाइसेंसों का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
नगीना। नगीना मेडिकल स्टोर व उसके गोदाम पर ड्रग विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सील गोदाम के स्टॉक की जांच के बाद पांच लाख की दवाईयां सीज कर दी गईं। टीम ने आठ नमूने लिए हैं। तीन जिलों की टीम ने दवाईयों के स्टॉक की जांच की।
जिलाधिकारी के आदेश पर पांच जुलाई को नगीना-धामपुर हाइवे स्थित नगीना मेडिकल स्टोर व पंजाबी कालोनी स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान 16 दवाईयां बिना बिल व एक प्रतिबंधित दवा का नमूना लिया गया था। स्टॉक ज्यादा होने के कारण गोदाम को सील कर रिकॉर्ड कब्जे में ले लिए गए थे।
गुरुवार दुपहर एसडीएम नगीना पीपी अंजोर की देखरेख में बिजनौर की ड्रग इंस्पेक्टर अनामिका अंकुर जैन, संभल के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे व मुरादाबाद के ड्रग इंसपेक्टर एके बंसल, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मचारी लाल बहादुर की टीम ने मेडिकल स्वामी पवन कटारिया की मौजूदगी में गोदाम में रखी दवाईयों की जांच शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर मुरादाबाद ने बताया कि गोदाम अवैध है, गोदाम का लाइसेंस घर के बाहर के कमरे का दिया गया था, जो घर के पीछे की दिशा में बनाया गया है।
एसडीएम नगीना ने बताया कि जांच के लिए गाजियाबाद व मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम भी नगीना पहुंच रही है। ड्रग इंस्पेक्टर बिजनौर ने सभी मेडिकल स्वामियों को लाइसेंसों का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।