हल्दौर। ग्राम अखलाकपुर तथा गजरौला-नजीबाबाद रेलवे लाइन के बीच में नौ बिजली के खंभों का करीब ढाई लाख रुपये का तार बुधवार रात काट लिया गया। इसके चलते सिसौना बिजलीघर से जुड़े 22 गांव अंधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर विद्युत व्यवस्था शीघ्र सुचारु कराने की मांग की है।
सिसौना बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर तीरथराज द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम अखलाकपुर तथा गजरौला-नजीबाबाद रेलवे लाइन के बीच खड़े नौ बिजली के खंभों के बीच का करीब 1730 मीटर तार चोरों ने बुधवार रात काट लिया। जेई के अनुसार रात को बिजली आपूर्ति नहीं थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बिजलीघर आकर खंभों से तार चोरी होने की सूचना दी। गांव अंधेरे में डूबे हैं। चक्की व कुट्टी मशीनें न चलने से ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को अखलाकपुर क्षेत्र के किसान बिजलीघर पहुंचे। उनका आरोप था कि आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाओं से वे परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से उनकी फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है।
हल्दौर। ग्राम अखलाकपुर तथा गजरौला-नजीबाबाद रेलवे लाइन के बीच में नौ बिजली के खंभों का करीब ढाई लाख रुपये का तार बुधवार रात काट लिया गया। इसके चलते सिसौना बिजलीघर से जुड़े 22 गांव अंधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर विद्युत व्यवस्था शीघ्र सुचारु कराने की मांग की है।
सिसौना बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर तीरथराज द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम अखलाकपुर तथा गजरौला-नजीबाबाद रेलवे लाइन के बीच खड़े नौ बिजली के खंभों के बीच का करीब 1730 मीटर तार चोरों ने बुधवार रात काट लिया। जेई के अनुसार रात को बिजली आपूर्ति नहीं थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बिजलीघर आकर खंभों से तार चोरी होने की सूचना दी। गांव अंधेरे में डूबे हैं। चक्की व कुट्टी मशीनें न चलने से ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को अखलाकपुर क्षेत्र के किसान बिजलीघर पहुंचे। उनका आरोप था कि आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाओं से वे परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से उनकी फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है।