धामपुर। पालिका ने पिछले दिनों नगर के तिराहे चौराहों पर स्थापित महापुरुषाें की बदहाल प्रतिमाआें और प्रतिमा स्थलों का सुंदरीकरण कराने का दावा किया था कि हवाई साबित होने ने नागरिकों में पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी है। लोगाें ने जल्द ही सुंदरीकरण कराने की मांग की। पालिकाध्यक्ष महमूद कस्सार ने बताया कि नेता जी की जो प्रतिमा रोडवेज डिपो के पास स्थापित है, वह लोनिवि के कंट्रोल क्षेत्र में आती है। इसलिए उनका प्रयास है कि उसका सुंदरीकरण लोनिवि से करवाया जाए।
पालिका का ध्यान नगर में पहले से स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं और उनके बदहाल प्रतिमा स्थलाें का सुंदरीकरण कराने की तरफ नहीं है। नगर के दीपेंद्र चौहान, कल्याण सिंह आदि ने कहा कि वह कई बार पालिका ने रोडवेज डिपो के समीप स्थापित क्रांतिकारी नेता जी की प्रतिमा और उनके स्थल की कई बार मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, पालिका द्वारा अभी तक उनकी मांग को नहीं माना जा सका है। पालिका सभासद पूनम चौहान ने बताया कि उनके द्वारा आगे को होने वाली बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों को प्रभावी तौर पर उठाया जाएगा।
धामपुर। पालिका ने पिछले दिनों नगर के तिराहे चौराहों पर स्थापित महापुरुषाें की बदहाल प्रतिमाआें और प्रतिमा स्थलों का सुंदरीकरण कराने का दावा किया था कि हवाई साबित होने ने नागरिकों में पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी है। लोगाें ने जल्द ही सुंदरीकरण कराने की मांग की। पालिकाध्यक्ष महमूद कस्सार ने बताया कि नेता जी की जो प्रतिमा रोडवेज डिपो के पास स्थापित है, वह लोनिवि के कंट्रोल क्षेत्र में आती है। इसलिए उनका प्रयास है कि उसका सुंदरीकरण लोनिवि से करवाया जाए।
पालिका का ध्यान नगर में पहले से स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं और उनके बदहाल प्रतिमा स्थलाें का सुंदरीकरण कराने की तरफ नहीं है। नगर के दीपेंद्र चौहान, कल्याण सिंह आदि ने कहा कि वह कई बार पालिका ने रोडवेज डिपो के समीप स्थापित क्रांतिकारी नेता जी की प्रतिमा और उनके स्थल की कई बार मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, पालिका द्वारा अभी तक उनकी मांग को नहीं माना जा सका है। पालिका सभासद पूनम चौहान ने बताया कि उनके द्वारा आगे को होने वाली बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों को प्रभावी तौर पर उठाया जाएगा।