{"_id":"48-59622","slug":"Bijnor-59622-48","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093e\u0922\u093c \u0938\u0947 30 \u0939\u0947\u0915\u094d\u091f\u0947\u092f\u0930 \u0917\u0928\u094d\u0928\u093e \u092b\u0938\u0932 \u0924\u092c\u093e\u0939 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बाढ़ से 30 हेक्टेयर गन्ना फसल तबाह
Bijnor
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नगीना। पिछले दिनों खो नदी में आई बाढ़ के कारण बुंदकी शुगर मिल के 30 गांव के 114 ग्रामीणों की गन्ने की 30.34 हेक्टेयर खेती जलमग्न होने, बह जाने और दब जाने से तबाह हो गई है।
बुंदकी शुगर मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना जेपी राठौर ने सर्वे के बाद बताया कि नगीना क्षेत्र में मिल क्षेत्र के 30 गांव चमरावाला, गालिब अलीपुर मलूक, काजीवाला, जग्गूवाला, गनौरा, हकीकतपुर वीरचंद, इस्लामाबाद, झाड़पुरा, लद्धापुर, दिसौंदीवाला, सारंगवाला, शहादतपुर अली, गढी, शाहअलीपुर कोटरा, शाहअलीपुर, फतेहपुर, गढ़ीवाल, तकीपुर बेगा, मुत्थोपुर, हैबतपुर, गोपालपुर, जलालपुर, जीवनपुर, हकीकतपुर प्रयाग, बांसोवाला के 114 कृषकों की ईख की खेती क्षेत्र में बहने वाली खो नदी, बान नदी, गांगन नदी, ऊनी नदी, नकटा नदी में आई बाढ़ के कारण जलमग्न, दब कर या बह कर तबाह हो गई। सर्वे टीम के सहायक अधिकारी गन्ना रामवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित कृषकों की जानकारी शासन को भेजी जाएगी, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।
नगीना। पिछले दिनों खो नदी में आई बाढ़ के कारण बुंदकी शुगर मिल के 30 गांव के 114 ग्रामीणों की गन्ने की 30.34 हेक्टेयर खेती जलमग्न होने, बह जाने और दब जाने से तबाह हो गई है।
बुंदकी शुगर मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना जेपी राठौर ने सर्वे के बाद बताया कि नगीना क्षेत्र में मिल क्षेत्र के 30 गांव चमरावाला, गालिब अलीपुर मलूक, काजीवाला, जग्गूवाला, गनौरा, हकीकतपुर वीरचंद, इस्लामाबाद, झाड़पुरा, लद्धापुर, दिसौंदीवाला, सारंगवाला, शहादतपुर अली, गढी, शाहअलीपुर कोटरा, शाहअलीपुर, फतेहपुर, गढ़ीवाल, तकीपुर बेगा, मुत्थोपुर, हैबतपुर, गोपालपुर, जलालपुर, जीवनपुर, हकीकतपुर प्रयाग, बांसोवाला के 114 कृषकों की ईख की खेती क्षेत्र में बहने वाली खो नदी, बान नदी, गांगन नदी, ऊनी नदी, नकटा नदी में आई बाढ़ के कारण जलमग्न, दब कर या बह कर तबाह हो गई। सर्वे टीम के सहायक अधिकारी गन्ना रामवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित कृषकों की जानकारी शासन को भेजी जाएगी, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।