मंडावर। अफगानान मुहल्ले में एक नगर पंचायत कर्मचारी के घर रहस्यमय ढंग से लगी आग में कर्मचारी की वृद्ध मां की मौत हो गई है। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही समय में वृद्ध का शरीर झुलसकर कंकाल बन गया। आग में लाखों रुपये का सामान भी फुंक गया है। उधर, गांव खिरनी में एक अन्य अगिभनकांड में दो पशु मर गए।
नगर पंचायत मंडावर में तैनात कर्मचारी राजकुमार का घर अफगान मुहल्ले में है। सोमवार को सायं तीन बजे घर पर राजकुमार की मां बुद्धो देवी (70) अकेली थी। घर के अन्य सदस्य बाजार में गए हुए थे। इस दौरान घर में आग लग गई। घर से धुंआ उठता देख पड़ोसियाें ने देखा तो घर में भीषण आग लगी थी। आग की सूचना फैलते ही मुहल्ले के लोग वहां एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए। राजकुमार भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक घर में मौजूद वृद्धा जल चुकी थी, उसका कंकाल ही अवशेष था। आग में घर में रखा टीवी, कूलर, फ्रिज, बेड व घर में रखी नकदी भी जलकर राख हो गई। आरोप है कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, क्षेत्र के गांव खिरनी निवासी नाजिम के घर में सोमवार की सुबह चार बजे अचानक आग लग गई। नाजिम ने किसी तरह बच्चों को घर से बाहर निकाला और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामवासी इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर पशुशाला में बंधी भैंस समेत दो पशुओं की जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। नाजिम के अनुसार आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वह अपनी बेटी की शादी के लिए जो सामान लाया था, वह भी जल गया है। घटना स्थल पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डा. राहुल अग्रवाल व संजय सिंह ने भैंस का उपचार किया। क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार ने घटना का मौका मुआयना किया और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।