नजीबाबाद। खादी ग्रामोद्योग मंत्री रियाज अहमद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग विकास के लिए 10 लाख रुपये तथा इससे अधिक के ऋण दिए जाएंगे। खादी ग्रामोद्योग विभाग ने गांव में लघु उद्योग विकसित करने के लिए प्रभावी योजना लागू की है।
लोनिवि निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये से अधिक के घाटे में चल रहे विभाग को पटरी पर लाने तथा लघु उद्योग विकास के लिए विभाग ने प्रभावी योजनाएं बनाई हैं। नजीबाबाद सहित प्रदेश के बंद पड़े कंबल कारखाने शीघ्र चालू किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 47 लघु उद्योगों के लिए प्रदेश सरकार ने 10 लाख तथा इससे अधिक के ऋण देने का निर्णय लिया है। यह ऋण बगैर गारंटर ब्याज रहित दिया जा सकेगा। योजना के तहत 10 लाख तक के 57 तथा इससे अधिक के 22 लघु उद्योग खोलने का जनपद बिजनौर को लक्ष्य मिला है। बुनकरों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए विभाग गंभीर है। लघु उद्योग प्रशिक्षण के तहत तीन माह, छह माह व एक वर्ष के प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता विकास को विभाग बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कृतसंकल्प सरकार ने पीसीएस एवं आईएएस अफसरों को प्रोन्नति दी तथा मार्च तक बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों में फेरबदल कर प्रदेश के बहुमुखी विकास को पटरी पर लाया जाएगा। राज्यमंत्री के यहां पहुंचने पर विशेष आमंत्रित सदस्य महमूद कुरैशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जाहिद राइन, चेयरमैन मुअज्जम खां, डॉ. इस्लाम, इरफान कुरैशी आदि ने स्वागत किया।
नजीबाबाद। खादी ग्रामोद्योग मंत्री रियाज अहमद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग विकास के लिए 10 लाख रुपये तथा इससे अधिक के ऋण दिए जाएंगे। खादी ग्रामोद्योग विभाग ने गांव में लघु उद्योग विकसित करने के लिए प्रभावी योजना लागू की है।
लोनिवि निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये से अधिक के घाटे में चल रहे विभाग को पटरी पर लाने तथा लघु उद्योग विकास के लिए विभाग ने प्रभावी योजनाएं बनाई हैं। नजीबाबाद सहित प्रदेश के बंद पड़े कंबल कारखाने शीघ्र चालू किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 47 लघु उद्योगों के लिए प्रदेश सरकार ने 10 लाख तथा इससे अधिक के ऋण देने का निर्णय लिया है। यह ऋण बगैर गारंटर ब्याज रहित दिया जा सकेगा। योजना के तहत 10 लाख तक के 57 तथा इससे अधिक के 22 लघु उद्योग खोलने का जनपद बिजनौर को लक्ष्य मिला है। बुनकरों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए विभाग गंभीर है। लघु उद्योग प्रशिक्षण के तहत तीन माह, छह माह व एक वर्ष के प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता विकास को विभाग बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कृतसंकल्प सरकार ने पीसीएस एवं आईएएस अफसरों को प्रोन्नति दी तथा मार्च तक बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों में फेरबदल कर प्रदेश के बहुमुखी विकास को पटरी पर लाया जाएगा। राज्यमंत्री के यहां पहुंचने पर विशेष आमंत्रित सदस्य महमूद कुरैशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जाहिद राइन, चेयरमैन मुअज्जम खां, डॉ. इस्लाम, इरफान कुरैशी आदि ने स्वागत किया।