नजीबाबाद। क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों में बहुमुखी विकास की दृष्टि से आयोजित समीक्षा बैठक में वर्तमान में जारी एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए जुटने के लिए कहा गया।
तहसील के ड्वाकरा हॉल में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख अबरार आलम ने कहा कि क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए प्रयास जारी हैं। गत वर्ष कई गांवों की सीसी रोड, नाला निर्माण आदि का निर्माण कर कायापलट की गई। वित्तीय वर्ष 2011-12 में ग्राम श्यामीवाला, सरायआलम, सौफतपुर में सीसी रोड, जटपुराबौंडा में नाला व दीवार निर्माण, मिर्जापुर व जालबपुर गुदड़ में नाला निर्माण कराया गया। वर्ष 2012-13 में खैरूल्लापुर में सीसी व नाला निर्माण, बिजौरी, श्यामीवाला, कमलनैनपुर में सीसी रोड तथा नांगल में नाला निर्माण कराया गया। प्रस्तावित विकास कार्यों में समीपुर, इस्सेपुर, करमसखेड़ी, सवरनपुर, बाजोवाला में सीसी रोड निर्माण प्रस्तावित हैं। इनके शीघ्र निर्माण के लिए प्रयास जारी हैं। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि राज्य वित्त में 20 लाख रुपये तथा 13वें वित्त में करीब 13 लाख रुपये का बजट फिलहाल उपलब्ध है।
ब्लॉक प्रमुख अबरार आलम की अध्यक्षता एवं बीडीओ रामपाल सिंह के संचालन में हुई समीक्षा बैठक में अतिरिक्त बीपीएल सूचियों में त्रुटियों का मुद्दा उठा। बीडीओ ने शीघ्र शिकायतों के निस्तारण की बात कही। समीक्षा बैठक में एडीओ पंचायत रणधीर सिंह, सर्वेश गहलौत, मुहम्मद रफी, शैलेंद्र चौधरी सहित कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्रामीण एवं विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।