बिजनौर। अब एनसीसी केडेट्स भी रोडवेज बसों में टिकट बांटते नजर आएंगे। निगम में परिचालकों की कमी को देखते हुए शासन ने इन्हें संविदा परिचालक के पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है।
परिवहन निगम में नियमित परिचालकों की भर्ती न होने से परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इस समय संविदा पर एक्स सर्विसमैन, पीआरडी जवानों को ही तैनात किया जा रहा है। रिटायर्ड सर्विसमैनों के रोडवेजों में परिचालक पर कार्य करने में रुचि नहीं लेने से निगम के सामने बसों के संचालन में दिक्कतें आ रही थी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते शासन ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को कैडिट्स को संविदा परिचालक के पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए है। केवल उन्हीं कैडेट्स को परिचालक के पद पर तैनात किया जाएगा, जिन्हें एनसीसी का सी प्रमाण पत्र प्राप्त है।
बिजनौर डिपो में वर्तमान समय में 98 निगम व 12 अनुबंधित बसों का संचालन हो रहा है। डिपो के पास 52 नियमित परिचालक व 179 संविदा परिचालक हैं। वहीं चालक 78 नियमित व 145 संविदा चालक हैं। डिपो को अभी भी चालक परिचालकों की आवश्यकता है।
एआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से आदेश मिल गए है। संविदा पर परिचालकों की भर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर पर ही होगी।
बिजनौर। अब एनसीसी केडेट्स भी रोडवेज बसों में टिकट बांटते नजर आएंगे। निगम में परिचालकों की कमी को देखते हुए शासन ने इन्हें संविदा परिचालक के पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है।
परिवहन निगम में नियमित परिचालकों की भर्ती न होने से परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इस समय संविदा पर एक्स सर्विसमैन, पीआरडी जवानों को ही तैनात किया जा रहा है। रिटायर्ड सर्विसमैनों के रोडवेजों में परिचालक पर कार्य करने में रुचि नहीं लेने से निगम के सामने बसों के संचालन में दिक्कतें आ रही थी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते शासन ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को कैडिट्स को संविदा परिचालक के पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए है। केवल उन्हीं कैडेट्स को परिचालक के पद पर तैनात किया जाएगा, जिन्हें एनसीसी का सी प्रमाण पत्र प्राप्त है।
बिजनौर डिपो में वर्तमान समय में 98 निगम व 12 अनुबंधित बसों का संचालन हो रहा है। डिपो के पास 52 नियमित परिचालक व 179 संविदा परिचालक हैं। वहीं चालक 78 नियमित व 145 संविदा चालक हैं। डिपो को अभी भी चालक परिचालकों की आवश्यकता है।
एआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से आदेश मिल गए है। संविदा पर परिचालकों की भर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर पर ही होगी।