{"_id":"39270","slug":"Bijnor-39270-48","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0938\u092c\u0947 \u0915\u0947 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u093e \u0925\u093e\u0928\u0947 \u092a\u0930 \u092a\u094d\u0930\u0926\u0930\u094d\u0936\u0928 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कसबे के लोगों का थाने पर प्रदर्शन
Bijnor
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बढ़ापुर। बढ़ापुर कस्बे में कई मोहल्लों में बिक रही कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर मोहल्ला नौमी की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने कस्बे में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिए ज्ञापन में कच्ची शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
बढ़ापुर में हो रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री से आहत मोहल्ला नौमी पूर्वी की दर्जनों महिलाओं ने पुरुषों के साथ कस्बे में पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर कच्ची शराब विक्रेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। थाने पर मौजूद नगर पुलिस चौकी प्रभारी बीपी सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर रोक लगाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में विमला देवी, डा. सत्यदेव सिंह, आशीष कुमार,मंजू देवी, सोमवती, चित्रा देवी, श्याम सिंह, सरोज देवी, भीष्म सिंह, दयावती व संतोष देवी आदि शामिल रही।
बढ़ापुर। बढ़ापुर कस्बे में कई मोहल्लों में बिक रही कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर मोहल्ला नौमी की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने कस्बे में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिए ज्ञापन में कच्ची शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
बढ़ापुर में हो रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री से आहत मोहल्ला नौमी पूर्वी की दर्जनों महिलाओं ने पुरुषों के साथ कस्बे में पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर कच्ची शराब विक्रेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। थाने पर मौजूद नगर पुलिस चौकी प्रभारी बीपी सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर रोक लगाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में विमला देवी, डा. सत्यदेव सिंह, आशीष कुमार,मंजू देवी, सोमवती, चित्रा देवी, श्याम सिंह, सरोज देवी, भीष्म सिंह, दयावती व संतोष देवी आदि शामिल रही।