अफजलगढ़। ग्राम सभा मधपुरी में शौचालयाें की सूची को लेकर सफाईकर्मी और पूर्व प्रधान भिड़ बैठे, जिसमें दो सफाईकर्मियाें को चोटें आई हैं। ब्लाक के एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने पूर्व प्रधान के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से इस समय वर्ष 2006-07 में ग्राम सभाओं में बने शौचालयों की सूची मांगी जा रही है। सोमवार को ब्लाक के दो सफाइकर्मियों अमर सिंह व सुनील कुमार को इस सूची को लेने को उक्त गांव में भेजा था। आरोप है कि इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान शेर सिंह और दोनाें सफाईकर्मियाें में मारपीट हो गईं। बताया कि सुनील का कान फट गया जबकि अमर सिंह को भी काफी चोटें आई हैं। जब दोनाें सफाई कर्मियाें द्वारा एडीओ पंचायत से घटना के संबंध में बताया तो उनके द्वारा आरोपी पूर्व प्रधान शेर सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट कायम करा दी है। उधर, पूर्व प्रधान शेर सिंह ने आरोपों को बताया। कहा कि गांव में उक्त कार्यकाल में शौचालय तैयार किए गए थे। वह क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण पानी में बह गए थे। उनके पास इस संबंध में कोई सूची नहीं बची। सफाईकर्मियाें ने ही उनसे अभद्रता की थी।
अफजलगढ़। ग्राम सभा मधपुरी में शौचालयाें की सूची को लेकर सफाईकर्मी और पूर्व प्रधान भिड़ बैठे, जिसमें दो सफाईकर्मियाें को चोटें आई हैं। ब्लाक के एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने पूर्व प्रधान के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से इस समय वर्ष 2006-07 में ग्राम सभाओं में बने शौचालयों की सूची मांगी जा रही है। सोमवार को ब्लाक के दो सफाइकर्मियों अमर सिंह व सुनील कुमार को इस सूची को लेने को उक्त गांव में भेजा था। आरोप है कि इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान शेर सिंह और दोनाें सफाईकर्मियाें में मारपीट हो गईं। बताया कि सुनील का कान फट गया जबकि अमर सिंह को भी काफी चोटें आई हैं। जब दोनाें सफाई कर्मियाें द्वारा एडीओ पंचायत से घटना के संबंध में बताया तो उनके द्वारा आरोपी पूर्व प्रधान शेर सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट कायम करा दी है। उधर, पूर्व प्रधान शेर सिंह ने आरोपों को बताया। कहा कि गांव में उक्त कार्यकाल में शौचालय तैयार किए गए थे। वह क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण पानी में बह गए थे। उनके पास इस संबंध में कोई सूची नहीं बची। सफाईकर्मियाें ने ही उनसे अभद्रता की थी।