डीसीएम की टक्कर से टूटी पूर्वी गंग नहर पुल की अप्रोच
मंडावली। एक तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से गुलालवाली नहर अप्रोच टूटकर नहर में जा गिरी। डीसीएम गाड़ी नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई। डीसीएम के पुल क्षेत्र में फंस जाने से वाहन दोनों ओर घंटों खड़े रहे। ग्रामीणों ने क्रेन से डीसीएम को निकाल कर जाम खुलवाया।
चिड़ियापुर-नजीबाबाद बाईपास मार्ग पर गुलालवाली क्षेत्र में पूर्वी गंग नहर के पुल की अप्रोच में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। पुल अप्रोच भरभराकर नहर में गिरी गई। डीसीएम गाड़ी पुल की अप्रोच में फंसकर नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई। डीसीएम के पुल क्षेत्र में फंस से नहर पुल के दोनों ओर वाहन घंटों खड़े रहे। गुलालवाली के पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान जगविंदर, सोनू, काले सहित ग्रामीणों ने क्रेन बुलाकर डीसीएम को नहर पुल क्षेत्र से हटवाया। पीलीभीत निवासी डीसीएम चालक विजय पाल सिंह ने बताया कि वह रुद्रपुर से माल लेकर हरिद्वार जा रहा था। पूर्वी गंग नहर के पुल पर आकर डीसीएम अनियंत्रित होकर नहर पुल अप्रोच से टकरा गई।
अप्रोच टूटने से बढ़ गया खतरा
चिड़ियापुर-नजीबाबाद बाईपास मार्ग नजीबाबाद, कोटद्वार व हरिद्वार आवागमन के लिए शॉटकट मार्ग है। पूर्वी गंग नहर पुल पर खतरनाक ढंग से मोड़ है। नहर पुल अप्रोच के टूट जाने के बाद वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने टूटी पुल अप्रोच की शीघ्र मरम्मत नहीं कराई तो कभी भी हादसा हो सकता है।