ज्ञानपुर। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन की ओर से औराई के कनेहरी में निर्माणाधीन ऑटोमेटिक इंसुलेटेड 220 केवी बिजली घर के संचालन में देरी हो सकती है। बिजली घर में लगने वाले दो मुख्य पावर ट्रांसफार्मर में अब तक सिर्फ एक ही लग सका है। उड़ीसा से आने वाला दूसरा पावर ट्रांसफार्मर अब तक जिले में नहीं पहुंच सका है। बिजली घर को मार्च में शुरू करने की योजना है। अगर ट्रांसफार्मर विलंब से प्राप्त होता है तो इसके संचालन की तिथि बढ़ाई जा सकती है।
औराई के कनहेरी में 151.42 करोड़ की लागत से 220 केवी के बिजली घर का शिलान्यास पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, रमाशंकर पटेल और औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने 2019 में संयुक्त रूप किया था। कार्यदायी संस्था ने काम भी शुरू कर दिया। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड चतुर्थ-वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि बिजली घर पूर्ण रूप से गैस इंसुलेटेड है। कम जमीन में इस तरह का बिजली घर बनकर तैयार होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। बिजली घर को अगस्त 2022 में ही दो मुख्य पावर ट्रांसफार्मरों के चार्ज कर सितंबर तक लाइन का विस्तार कराने की योजना थी, लेकिन अभी तक दो सौ केवी के एक ट्रांसफार्मर के नहीं मिलने से पूर्व से ही प्राप्त एक पावर ट्रांसफार्मर को चार्ज करना संभव नहीं हो पा रहा है।
हालांकि उड़ीसा से दूसरा पॉवर ट्रांसफार्मर आ रहा है। वह कब तक जिले में पहुंचेगा। यह निश्चित नहीं है, लेकिन फरवरी में आने की संभावना है। जिसके बाद फरवरी के अंत तक दोनों ट्रांसफार्मरों के चार्ज होने पर अंधाधुंध कटौती, अतिरिक्त लोड से आपूर्ति प्रभावित होने की शिकायतें दूर हो सकेंगी।
ज्ञानपुर। मिर्जापुर-सोनांचल, जौनपुर, वाराणसी और औद्योगिक क्षेत्र फूलपुर-प्रयागराज के बाद कनेहरी-औराई में निर्माणाधीन आटोमैटिक इंसुलेटेड 220 केवी बिजली घर से लगभग 40 किलोमीटर में ट्रांसमिशन की नई लाइन विस्तारित हो चुकी है। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन खंड चतुर्थ-वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि पूर्व से विस्तार हुई लगभग छह सौ किलोमीटर ट्रांसमिशन की लाइन के अतिरिक्त निर्माणाधीन इंसुलेटेड बिजली घर के मार्च तक चालू होते ही नई लाइनों का भी लाभ वितरण खंड को मिलने लगेगा। निर्माणाधीन बिजली घर का 90 फीसद कार्य पूर्ण किया जा चुका है।