चौरी। तीन दिन पूर्व हुए क्रिकेट मैच के विवाद ने रविवार को आक्रामक रूप धारण कर लिया। नलकूप पर स्नान के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। इसमें एक राहगीर भी है। पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन-तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।
बरवां गांव में तीन दिन पूर्व क्रिकेट मैच के दौरान बरंवा और केतनीपुर के बीच विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय मामले को शांत करा दिया था। शनिवार को बरवां के युवक राजकीय नलकूप पर स्नान के लिए आए थे। मौका देख केतनीपुर के युवकों ने पिटाई कर दी। जानकारी होते ही दोनों गांव के लोग लाठी-डंडे से लैस होके आ डटे। घंटे भर चले लाठी-डंडे और ईट-पत्थर में बरवां गांव के बबलू (17), पिंटू (20) और धरम (30) और केतनीपुर के प्रभाकर (32), प्रवीण (20), हरिशंकर (28), रामजीत (25) और राहगीर राजकुमार (35) हो गए। घायलों को चौरी थानाध्यक्ष औरंगजेब खां ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसमें दो घायलों को भदोही के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन-तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया।