{"_id":"64-77615","slug":"Bhadohi-77615-64","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u092d\u0940 \u092c\u0928\u0947\u0902 \u092d\u0917\u0940\u0930\u0925 \u0924\u094b \u0905\u0935\u093f\u0930\u0932 \u0939\u094b\u0917\u0940 \u0917\u0902\u0917\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सभी बनें भगीरथ तो अविरल होगी गंगा
Bhadohi
Updated Fri, 12 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
ज्ञानपुर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने कहा कि जिस तरह से भगीरथ तपस्या कर स्वर्ग से गंगा को पृथ्वी पर लाए, उसी तरह हम सबको भगीरथ बनना होगा, तभी गंगा के पानी को निर्मल और स्वच्छ बनाया जा सकता है।
उमा भारतीय गुरुवार को गंगा समग्र यात्रा के तहत जिले में पहुंचीं। औराई, गोपीगंज, जंगीगंज में सभा कर साध्वी ने गंगा की अविरल धारा बरकरार रखने के लिए पहल करने की अपील की। औराई संवाददाता के अनुसार गंगा समग्र यात्रा के दौरान भाजपा नेता ताराशंकर दूबे के आवास पर उमा भारती के पहुंचते ही हर हर गंगे, अविरल गंगे से माहौल गूंज उठा। महिलाओं ने धूप बत्ती जलाकर आरती की। औराई चौराहे पर आयोजित स्वागत सभा में उमा भारती ने कहा कि भगीरथ की कठिन तपस्या से स्वर्ग से गंगा का आगमन हुआ। गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा तमाम प्राणियों का उद्धार करती हैं। समग्र यात्रा में करोड़ों लोगों ने सम्मिलित होकर गंगा को प्रदूषणमुक्त का अभियान चलाया। गंगा मैया अविरल हों, निर्मल हों, प्रदूषण मुक्त हों। कुछ लोग गंगा को कलियुग में समाप्त होने की बात कहकर दुष्प्रचारित कर रहे हैं, लेकिन गंगा तो लाखों साल तक रहेंगी। गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। गंगा में अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष सभी निहित हैं। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए सुश्री भारती ने कहा कि आज जयप्रकाश नारायण का जन्म है। उन्होंने सत्तर साल के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। कहा कि रावण को मरे नौ लाख साल हो गए फिर भी हम दशहरा के दिन पुतला फूंकते हैं। बुराई तो बुराई ही रहेगी, उसका कभी सम्मान नहीं होगा अच्छाई का कभी अपमान नहीं होगा।
जंगीगंज संवाददाता के अनुसार भाजपा नेता सुनील मिश्रा के आवास पर आयोजित सभा में उमा भारती ने लोगों से गंगा के पानी को निर्मल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर पहल करने को कहा। गंगा का बखान करते हुए कहा कि दो दिसंबर तक सभी लोग गंगा के किनारे जाकर वचन लें कि जब तक वह रहे तब तक गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रयासरत रहें। सभा के पूर्व भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतों के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गोपीगंज संवाददाता के अनुसार बाजार में आयोजित सभा में भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा के किनारे बसे लोगों ने सौ साल में गंगा को दूषित नहीं किया, जबकि दो दशक में ही उद्योगपतियों ने प्लांट लगाकर गंगा के पानी को दूषित कर दिया। केंद्र की यूपीए और प्रदेश की सपा सरकार उद्योगपतियों के हाथों बिक चुकी है। गंगा पवित्र थी, पवित्र हैं और पवित्र रहेंगी। हम आप गंगा की तरफ हाथ उठाकर संकल्प लें कि सब मिलकर एक साथ गंगा की शुद्धता के लिए तत्परतापूर्वक संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त समेत कई मंडलीय और जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट
उमा भारती का जगह-जगह हुआ स्वागत
औराई। गंगा समग्र यात्रा के दौरान भाजपा नेत्री उमा भारती का गुरुवार को जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। गोपीगंज में सभा का संचालन समग्र यात्रा के विधानसभा संयोजक डॉ. राकेश दूबे ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, डॉ. राकेश दुबे, शैलेंद्र दूबे, नागेंद्र सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, ईश्वर लाल बरनवाल, नरेंद्र आचारी, शैलेंद्र दुबे, विजय साहू, विंदेश गुप्ता, शंकराचारी, अभिनव पांडेय, अनिल मोदनवाल, कृष्ण कुमार खटाई, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जंगीगंज में स्वागत करने वालों में सुनील मिश्रा, आलोक मिश्रा, धनंजय सिंह, माता स्वरूप शुक्ला, सुशील तिवारी, संजय सिंह, बबलू काका, विधान दूबे, रामकृष्ण मिश्रा, सुरेश यादव, ज्ञानशंकर ओझा, बीडी सिंह, अवधेश तिवारी, विनय बहादुर, ओम प्रकाश तिवारी, आलोक मिश्र, सुनील नारायण मिश्र, सुरेश जायसवाल, धर्मेंद्र मौर्य, सुशील मिश्रा, अवधेश तिवारी, सोनू मिश्रा आदि रहे। औराई में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, पूर्व महापौर वाराणसी कौशलेंद्र सिंह, केदारनाथ सिंह, संतोष पांडेय, कन्हैयालाल मिश्र, डॉ. पूर्णमासी पंकज, गोपीनाथ पांडेय, माताचरण दूबे, बच्चन केसरवानी, श्रीदेव पासवान, अनिल शुक्ला, महेश कुमार दूबे, दिलीप कुमार, नागेंद्र सरोज, संदीप मौर्य, लाल बहादुर मौर्य, पिंटू मिश्रा, मंजू देवी, प्रतिमा देवी, शिव देवी, माधुरी, ज्ञानदेवी, सिकनी देवी आदि रहे।
ज्ञानपुर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने कहा कि जिस तरह से भगीरथ तपस्या कर स्वर्ग से गंगा को पृथ्वी पर लाए, उसी तरह हम सबको भगीरथ बनना होगा, तभी गंगा के पानी को निर्मल और स्वच्छ बनाया जा सकता है।
उमा भारतीय गुरुवार को गंगा समग्र यात्रा के तहत जिले में पहुंचीं। औराई, गोपीगंज, जंगीगंज में सभा कर साध्वी ने गंगा की अविरल धारा बरकरार रखने के लिए पहल करने की अपील की। औराई संवाददाता के अनुसार गंगा समग्र यात्रा के दौरान भाजपा नेता ताराशंकर दूबे के आवास पर उमा भारती के पहुंचते ही हर हर गंगे, अविरल गंगे से माहौल गूंज उठा। महिलाओं ने धूप बत्ती जलाकर आरती की। औराई चौराहे पर आयोजित स्वागत सभा में उमा भारती ने कहा कि भगीरथ की कठिन तपस्या से स्वर्ग से गंगा का आगमन हुआ। गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा तमाम प्राणियों का उद्धार करती हैं। समग्र यात्रा में करोड़ों लोगों ने सम्मिलित होकर गंगा को प्रदूषणमुक्त का अभियान चलाया। गंगा मैया अविरल हों, निर्मल हों, प्रदूषण मुक्त हों। कुछ लोग गंगा को कलियुग में समाप्त होने की बात कहकर दुष्प्रचारित कर रहे हैं, लेकिन गंगा तो लाखों साल तक रहेंगी। गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। गंगा में अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष सभी निहित हैं। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए सुश्री भारती ने कहा कि आज जयप्रकाश नारायण का जन्म है। उन्होंने सत्तर साल के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। कहा कि रावण को मरे नौ लाख साल हो गए फिर भी हम दशहरा के दिन पुतला फूंकते हैं। बुराई तो बुराई ही रहेगी, उसका कभी सम्मान नहीं होगा अच्छाई का कभी अपमान नहीं होगा।
जंगीगंज संवाददाता के अनुसार भाजपा नेता सुनील मिश्रा के आवास पर आयोजित सभा में उमा भारती ने लोगों से गंगा के पानी को निर्मल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर पहल करने को कहा। गंगा का बखान करते हुए कहा कि दो दिसंबर तक सभी लोग गंगा के किनारे जाकर वचन लें कि जब तक वह रहे तब तक गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रयासरत रहें। सभा के पूर्व भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतों के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गोपीगंज संवाददाता के अनुसार बाजार में आयोजित सभा में भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा के किनारे बसे लोगों ने सौ साल में गंगा को दूषित नहीं किया, जबकि दो दशक में ही उद्योगपतियों ने प्लांट लगाकर गंगा के पानी को दूषित कर दिया। केंद्र की यूपीए और प्रदेश की सपा सरकार उद्योगपतियों के हाथों बिक चुकी है। गंगा पवित्र थी, पवित्र हैं और पवित्र रहेंगी। हम आप गंगा की तरफ हाथ उठाकर संकल्प लें कि सब मिलकर एक साथ गंगा की शुद्धता के लिए तत्परतापूर्वक संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त समेत कई मंडलीय और जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट
उमा भारती का जगह-जगह हुआ स्वागत
औराई। गंगा समग्र यात्रा के दौरान भाजपा नेत्री उमा भारती का गुरुवार को जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। गोपीगंज में सभा का संचालन समग्र यात्रा के विधानसभा संयोजक डॉ. राकेश दूबे ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, डॉ. राकेश दुबे, शैलेंद्र दूबे, नागेंद्र सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, ईश्वर लाल बरनवाल, नरेंद्र आचारी, शैलेंद्र दुबे, विजय साहू, विंदेश गुप्ता, शंकराचारी, अभिनव पांडेय, अनिल मोदनवाल, कृष्ण कुमार खटाई, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जंगीगंज में स्वागत करने वालों में सुनील मिश्रा, आलोक मिश्रा, धनंजय सिंह, माता स्वरूप शुक्ला, सुशील तिवारी, संजय सिंह, बबलू काका, विधान दूबे, रामकृष्ण मिश्रा, सुरेश यादव, ज्ञानशंकर ओझा, बीडी सिंह, अवधेश तिवारी, विनय बहादुर, ओम प्रकाश तिवारी, आलोक मिश्र, सुनील नारायण मिश्र, सुरेश जायसवाल, धर्मेंद्र मौर्य, सुशील मिश्रा, अवधेश तिवारी, सोनू मिश्रा आदि रहे। औराई में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, पूर्व महापौर वाराणसी कौशलेंद्र सिंह, केदारनाथ सिंह, संतोष पांडेय, कन्हैयालाल मिश्र, डॉ. पूर्णमासी पंकज, गोपीनाथ पांडेय, माताचरण दूबे, बच्चन केसरवानी, श्रीदेव पासवान, अनिल शुक्ला, महेश कुमार दूबे, दिलीप कुमार, नागेंद्र सरोज, संदीप मौर्य, लाल बहादुर मौर्य, पिंटू मिश्रा, मंजू देवी, प्रतिमा देवी, शिव देवी, माधुरी, ज्ञानदेवी, सिकनी देवी आदि रहे।