प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई
महराजगंज (बस्ती)। हर्रैया थानाक्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गये युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद युवक अपनी साइकिल छोड़कर भाग निकला। घटना को लेकर दिन भर चर्चा होती रही।
हर्रैया थाना क्षेत्र की एक युवती का बगल गांव के युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।दोनों एक दूसरे से घंटो तक फोन से बात करते हैं। सोमवार को दोपहर प्रेमिका के घर के सामने बाग में युवक आया और अपनी प्रेमिका को फोन करके बुलाया। इसकी भनक परिवार और पड़ोसियों को लग गई। लोगों ने घेर कर युवक को पकड़ लिया और लात घूसों से पीटना शुरू कर दी। कुछ देर में भीड़ लग गई और बीच बचाव करके मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।