पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बस्ती। शासन ने पूर्वांचल विकास निधि राज्याशं से नौ सड़कों के निर्माण के लिए नौ करोड़ उन्नीस लाख चौबीस हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में जिले को एक करोड़ एक लाख उनहत्तर हजार रुपये भी जारी कर दिया है।
शासन के विशेष सचिव जावेद एहतेशाम की ओर से इसकी जानकारी सीडीओ को दी गई है। सीडीओ सोबरन सिंह ने बताया कि इस धनराशि से 13.6 किमी की सड़कों का निर्माण होगा। इस निधि से होने वाले सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर कमिश्नर की मोहर लगने के बाद शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी जाती है।
इन सड़कों का होगा निर्माण
बिरउपुर से कछिया से बसदा संपर्क मार्ग लंबाई 1.10 किमी लागत 67.92 लाख अवमुक्त 6.79 लाख।
गौर वाल्टरगंज से सिधारीजोत संपर्क मार्ग लंबाई 1.20 किमी लागत 73.67 लाख अवमुक्त 7.36 लाख।
गौर वाल्टरगंज मार्ग से बरगदहिया मार्ग लंबाई दो किमी लागत 120.92 लाख अवमुक्त 12.09 लाख।
गौर वाल्टरगंज किमी 0.3 से बभनगांवा खुर्द का पूर्वी भाग होते हुए नरथरी पड़री मार्ग निर्माण लागत 97.89 लाख अवमुक्त 19.58 लाख।
बनकटी बानपुर संपर्क मार्ग से अजमतपुर विश्वबैंक रोड, लंबाई 1.40 किमी, लागत 88.44 लाख, अवमुक्त 8.84 लाख।
खैराटी कचनी मार्ग से कड़का खरका पुलिया तक मार्ग लंबाई एक किमी, लागत 62.70 लाख अवमुक्त 6.27 लाख।
पाऊं से सुल्तानपुर मार्ग लंबाई 1.50 किमी लगात 92.35 लाख अवमुक्त 9.23 लाख।
बेली खलील पट्टी मार्ग से जिगिनिया से मकदूमपुर होते गुलहरिया पिच मार्ग तक लंबाई 3.50 किमी, लागत 216.83 लाख, अवमुक्त 21.68 लाख।
रामजानकी मार्ग से सुभावपुर पिच मार्ग से बिसवा होते हुए मिश्रौलिया चरकैला मार्ग तक लंबाई 1.60 किमी लागत 98.52 अवमुक्त 9.85 लाख।
बस्ती। शासन ने पूर्वांचल विकास निधि राज्याशं से नौ सड़कों के निर्माण के लिए नौ करोड़ उन्नीस लाख चौबीस हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में जिले को एक करोड़ एक लाख उनहत्तर हजार रुपये भी जारी कर दिया है।
शासन के विशेष सचिव जावेद एहतेशाम की ओर से इसकी जानकारी सीडीओ को दी गई है। सीडीओ सोबरन सिंह ने बताया कि इस धनराशि से 13.6 किमी की सड़कों का निर्माण होगा। इस निधि से होने वाले सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर कमिश्नर की मोहर लगने के बाद शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी जाती है।
इन सड़कों का होगा निर्माण
बिरउपुर से कछिया से बसदा संपर्क मार्ग लंबाई 1.10 किमी लागत 67.92 लाख अवमुक्त 6.79 लाख।
गौर वाल्टरगंज से सिधारीजोत संपर्क मार्ग लंबाई 1.20 किमी लागत 73.67 लाख अवमुक्त 7.36 लाख।
गौर वाल्टरगंज मार्ग से बरगदहिया मार्ग लंबाई दो किमी लागत 120.92 लाख अवमुक्त 12.09 लाख।
गौर वाल्टरगंज किमी 0.3 से बभनगांवा खुर्द का पूर्वी भाग होते हुए नरथरी पड़री मार्ग निर्माण लागत 97.89 लाख अवमुक्त 19.58 लाख।
बनकटी बानपुर संपर्क मार्ग से अजमतपुर विश्वबैंक रोड, लंबाई 1.40 किमी, लागत 88.44 लाख, अवमुक्त 8.84 लाख।
खैराटी कचनी मार्ग से कड़का खरका पुलिया तक मार्ग लंबाई एक किमी, लागत 62.70 लाख अवमुक्त 6.27 लाख।
पाऊं से सुल्तानपुर मार्ग लंबाई 1.50 किमी लगात 92.35 लाख अवमुक्त 9.23 लाख।
बेली खलील पट्टी मार्ग से जिगिनिया से मकदूमपुर होते गुलहरिया पिच मार्ग तक लंबाई 3.50 किमी, लागत 216.83 लाख, अवमुक्त 21.68 लाख।
रामजानकी मार्ग से सुभावपुर पिच मार्ग से बिसवा होते हुए मिश्रौलिया चरकैला मार्ग तक लंबाई 1.60 किमी लागत 98.52 अवमुक्त 9.85 लाख।