पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुदरहा। घाघरा नदी के कटान से तटबंध पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सैकड़ों एकड़ भूमि नदी में समा चुकी है। राजा टेंगरिहा गांव के पास नदी का कटान रुक गई है, मगर पिपरपाती गांव के पास कटान अभी जारी है। तटबंध से घाघरा नदी महज डेढ़ सौ मीटर दूर रह गई है।
कुदरहा ब्लाक मुख्यालय के दक्षिण घाघरा नदी के किनारे तटबंध है। पिछले दो दिनों में पानी घटने से पिपरपाती और राजा टेंगरिहा के सामने घाघरा तटबंध की तरफ कटान करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही थी। मगर बुधवार को एक बार फिर घाघरा में पानी बढ़ने लगा। ऐसे में राजा टेंगरिहा गांव के पास कटान रुक गया, मगर पिपरपाती गांव के पास तटबंध की तरफ कटान हो रहा है और नदी बंधे की तरफ बढ़ रही है। मंगलवार को छपी खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर के बालाजी ने अमले के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ खंड को कटान बढ़ने की सूचना दी और उसे रोकने और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एसडीएम ने माना कि नदी बंधे से 150 मीटर दूर है। इससे में लोगों में भय व्याप्त हो गया है। कटान से बड़े पैमाने पर फसलें डूब गई हैं। इस मौके पर एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार अखिलेश सिंह, राजस्व निरीक्षक रामसुरेश पांडेय, लेखपाल दिनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
कुदरहा। घाघरा नदी के कटान से तटबंध पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सैकड़ों एकड़ भूमि नदी में समा चुकी है। राजा टेंगरिहा गांव के पास नदी का कटान रुक गई है, मगर पिपरपाती गांव के पास कटान अभी जारी है। तटबंध से घाघरा नदी महज डेढ़ सौ मीटर दूर रह गई है।
कुदरहा ब्लाक मुख्यालय के दक्षिण घाघरा नदी के किनारे तटबंध है। पिछले दो दिनों में पानी घटने से पिपरपाती और राजा टेंगरिहा के सामने घाघरा तटबंध की तरफ कटान करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही थी। मगर बुधवार को एक बार फिर घाघरा में पानी बढ़ने लगा। ऐसे में राजा टेंगरिहा गांव के पास कटान रुक गया, मगर पिपरपाती गांव के पास तटबंध की तरफ कटान हो रहा है और नदी बंधे की तरफ बढ़ रही है। मंगलवार को छपी खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर के बालाजी ने अमले के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ खंड को कटान बढ़ने की सूचना दी और उसे रोकने और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एसडीएम ने माना कि नदी बंधे से 150 मीटर दूर है। इससे में लोगों में भय व्याप्त हो गया है। कटान से बड़े पैमाने पर फसलें डूब गई हैं। इस मौके पर एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार अखिलेश सिंह, राजस्व निरीक्षक रामसुरेश पांडेय, लेखपाल दिनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।