बस्ती। जिले में 64वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और परंपरागत ढंग से मनाया गया। सुबह साढ़े आठ बजे सभी कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया। स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हुआ। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कहा कि शहीदों के सपनों को उनकी सरकार पूरी करेगी। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम एस मथुशालिनी, एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी मनोज कुमार झा, एडीएम रामएकबाल सिंह आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर सुशील कुमार ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। कहा कि आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सतर्क रहना होगा। कलेक्ट्रेट पर डीएम एस मथुशालिनी ने झंडा फहराया। कहा कि देश प्रेम की भावना को व्यवहार रूप में लाने की जरूरत है। दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश ओमप्रकाश तिवारी ने, विकास भवन में सीडीओ राम अरज मौर्य ने, एसपी कार्यालय में एसपी आनंद कुलकर्णी ने, बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए मनभरन राम राजभर ने, जिला अस्पताल में सीएमओ डा. एसपी दोहरे ने, बचत कार्यालय में एडी बचत जेके शुक्ल आदि ने झंडारोहण कर आजादी के वीर सपूतों को नमन किया। गांधीकला भवन में बापू की प्रतिमा पर डीएम ने, रोडवेज तिराहे के पास पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर एडीएम, फव्वारा तिराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पीडी डीआरडीए वीर पाल ने माल्यार्पण किया। इसके अलावा शहर के पार्कों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विनी सिंह की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। जिला प्रोवेशन अधिकारी दिलीप कुमार की मौजूदगी में राजकीय संप्रेक्षण गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला चिकित्सालय और कुष्ठाश्रम में फल वितरण, जिला कारागार में कवि सम्मेलन हुआ। दिन में स्टेडियम ग्राउंड से झांकी निकाली गई। इसे सीडीओ राम अरज मौर्य ने शास्त्री चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें प्रेरक, एनसीसी कैडेट के साथ ही जल निगम, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि की ओर से तैयार की गई आकर्षक झांकी शामिल रही। इसी क्रम में गांधीकला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम रहीं, जबकि संचालन हरिस्वरूप दूबे ने किया। इस मौके पर 20 जनवरी को हुए पं. उदयशंकर दूबे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएम ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान संतोष तिवारी, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, सुदामा राय, वीरेंद्र नाथ पांडेय, विंदेश्वरी दूबे, योगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में अस्पताल चौराहे पर अशोक कुमार मोदनवाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वयोवृद्ध भोला प्रसाद ने झंडारोहण किया। इस मौके पर बसपा नेता संजय धूसिया, मो. रफीक खां, पवन कुमार, संतराम, अब्दुल मजीद, नंदलाल आदि मौजूद रहे।
नेहरू युवा केंद्र में हुई गोष्ठी नेहरू युवा केंद्र बस्ती की ओर से 64 गणतंत्र दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर देश की आजादी में शहीदों के योगदान पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक एस जमा खान, बेचू दयाल श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रसाद यादव, सुग्रीव कुमार, पवन कुमार, ओमप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नेहरू युवा मंडल ने सांऊघाट में गोष्ठी की। ग्राम प्रधान सुनीत देवी, जुबेदा खातून, संध्या तिवारी शैलेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया। नेहरू युवा महिला कल्याण समिति ने झंडारोहण कर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर विनोद शुक्ल, योगेश शुक्ल, रामयज्ञ वर्मा, सुभाम मिश्र, लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
पुरस्कृत किए गए ऑटो रिक्शा चालक बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की ओर से कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई। इसके बाद बेहतर कार्य करने वाले 20 आटो चालकों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, सतीश सिंह, मोहम्मद हारून, अकबर अली, बालकृष्ण सिंह, ज्ञानेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।
साइकिल रेस में बृजेश ने मारी बाजी गणतंत्र दिवस पर आयोजित साइकिल रेस का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने किया। स्टेडियम से निपनिया होते हुए पुन: स्टेडियम वापस आने वाली साइकिल रेस में इस बार बृजेश कुमार ने बाजी मारी। उन्हें पहला स्थान मिला। दूसरे नंबर पर सूबेदार, तीसरे पर अंगद, चौथे पर कुंदन, पांचवें पर राजकुमार और छठे नंबर पर अनूप कु मार रहे। इन्हें सीडीओ राम अरज मौर्य ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, हैंडबाल कोच अनुराग, हाकी कोच जियाउरर्रहमान, फुटबाल कोच रीता चौधरी आदि खिलाड़ी मौजूद रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय भवन पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। संरक्षक जलालुद्दीन कुरैशी ने कहा कि समर्पण भाव से हमें अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री तौलू प्रसाद, उपाध्यक्ष रामआधार पाल, परमात्मा प्रसाद सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। योगीराज प्रयाग दास रामसुंदर दास आदर्श स्कूल में प्रेमशंकर द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।
बस्ती। जिले में 64वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और परंपरागत ढंग से मनाया गया। सुबह साढ़े आठ बजे सभी कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया।
विज्ञापन
स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हुआ। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कहा कि शहीदों के सपनों को उनकी सरकार पूरी करेगी। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम एस मथुशालिनी, एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी मनोज कुमार झा, एडीएम रामएकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके पूर्व कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर सुशील कुमार ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। कहा कि आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सतर्क रहना होगा। कलेक्ट्रेट पर डीएम एस मथुशालिनी ने झंडा फहराया। कहा कि देश प्रेम की भावना को व्यवहार रूप में लाने की जरूरत है। दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश ओमप्रकाश तिवारी ने, विकास भवन में सीडीओ राम अरज मौर्य ने, एसपी कार्यालय में एसपी आनंद कुलकर्णी ने, बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए मनभरन राम राजभर ने, जिला अस्पताल में सीएमओ डा. एसपी दोहरे ने, बचत कार्यालय में एडी बचत जेके शुक्ल आदि ने झंडारोहण कर आजादी के वीर सपूतों को नमन किया। गांधीकला भवन में बापू की प्रतिमा पर डीएम ने, रोडवेज तिराहे के पास पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर एडीएम, फव्वारा तिराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पीडी डीआरडीए वीर पाल ने माल्यार्पण किया। इसके अलावा शहर के पार्कों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विनी सिंह की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। जिला प्रोवेशन अधिकारी दिलीप कुमार की मौजूदगी में राजकीय संप्रेक्षण गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला चिकित्सालय और कुष्ठाश्रम में फल वितरण, जिला कारागार में कवि सम्मेलन हुआ। दिन में स्टेडियम ग्राउंड से झांकी निकाली गई। इसे सीडीओ राम अरज मौर्य ने शास्त्री चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें प्रेरक, एनसीसी कैडेट के साथ ही जल निगम, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि की ओर से तैयार की गई आकर्षक झांकी शामिल रही।
इसी क्रम में गांधीकला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम रहीं, जबकि संचालन हरिस्वरूप दूबे ने किया। इस मौके पर 20 जनवरी को हुए पं. उदयशंकर दूबे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएम ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान संतोष तिवारी, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, सुदामा राय, वीरेंद्र नाथ पांडेय, विंदेश्वरी दूबे, योगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
इसी कड़ी में अस्पताल चौराहे पर अशोक कुमार मोदनवाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वयोवृद्ध भोला प्रसाद ने झंडारोहण किया। इस मौके पर बसपा नेता संजय धूसिया, मो. रफीक खां, पवन कुमार, संतराम, अब्दुल मजीद, नंदलाल आदि मौजूद रहे।
नेहरू युवा केंद्र में हुई गोष्ठी
नेहरू युवा केंद्र बस्ती की ओर से 64 गणतंत्र दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर देश की आजादी में शहीदों के योगदान पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक एस जमा खान, बेचू दयाल श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रसाद यादव, सुग्रीव कुमार, पवन कुमार, ओमप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नेहरू युवा मंडल ने सांऊघाट में गोष्ठी की। ग्राम प्रधान सुनीत देवी, जुबेदा खातून, संध्या तिवारी शैलेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया। नेहरू युवा महिला कल्याण समिति ने झंडारोहण कर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर विनोद शुक्ल, योगेश शुक्ल, रामयज्ञ वर्मा, सुभाम मिश्र, लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
पुरस्कृत किए गए ऑटो रिक्शा चालक
बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की ओर से कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई। इसके बाद बेहतर कार्य करने वाले 20 आटो चालकों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, सतीश सिंह, मोहम्मद हारून, अकबर अली, बालकृष्ण सिंह, ज्ञानेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।
साइकिल रेस में बृजेश ने मारी बाजी
गणतंत्र दिवस पर आयोजित साइकिल रेस का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने किया। स्टेडियम से निपनिया होते हुए पुन: स्टेडियम वापस आने वाली साइकिल रेस में इस बार बृजेश कुमार ने बाजी मारी। उन्हें पहला स्थान मिला। दूसरे नंबर पर सूबेदार, तीसरे पर अंगद, चौथे पर कुंदन, पांचवें पर राजकुमार और छठे नंबर पर अनूप कु मार रहे। इन्हें सीडीओ राम अरज मौर्य ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, हैंडबाल कोच अनुराग, हाकी कोच जियाउरर्रहमान, फुटबाल कोच रीता चौधरी आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय भवन पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। संरक्षक जलालुद्दीन कुरैशी ने कहा कि समर्पण भाव से हमें अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री तौलू प्रसाद, उपाध्यक्ष रामआधार पाल, परमात्मा प्रसाद सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। योगीराज प्रयाग दास रामसुंदर दास आदर्श स्कूल में प्रेमशंकर द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।