बस्ती। शहर की पुलिसिंग पस्त हो चुकी है। न केवल बडे़ अपराधी पुलिस को मात देने में कामयाब हैं बल्कि चिंदी चोर से निपटने में भी पुलिस विफल है। खासकर कोतवाली पुलिस की दशा नाजुक मानी जा रही है। वहां आम शहरियों की कौन कहे, खुद कोतवाली पुलिस अपनी अमानत भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है।
हिरासत से मुलजिम फरार हो जा रहे हैं तो असलहा चोरी चला जा रहा है। लोग सवाल उठाने लगे हैं कि इस तरह की पुलिसिंग से वे कब तक महफूज रह सकेंगे। 20 सितंबर को पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख देने वाली घटना का पांच महीने बीतने के बावजूद खुलासा नहीं हो सका। किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रसूलपुर तरेता के प्रधानाचार्य शिव पूजन मिश्रा की पत्नी सत्यावती मिश्रा (45) की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख भी हैं। पत्नी के साथ मुरलीजोत मोहल्ले में रहते थे। इसी तरह एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। एक लाख तीस हजार रुपये और चांदी के सिक्का चोरी होने की घटना के अलावा कई दुकानों और मकान में कई चोरियां हुई हैं। लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हो सका है। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था को पटरी पा लाने का प्रयास तेज करने के बजाए गांधीनगर के रोड की पटरी को बाइक पार्किंग जोन बना दिया गया है। पुलिस चौकी के ठीक सामने ही रोड तक बाइक पार्क होती है। मगर कोई टोकने वाला तक नहीं है। ऑटो वालों की मनमानी से लोग आजिज हैं लेकिन उनकी तरफ कोतवाली पुलिस आंखें मूंदे हुए है। एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि वाहन चोरी के मामले में कोतवाली को कामयाबी मिली थी लेकिन उसमें भी एसओजी व अन्य का प्रयास शामिल था। मर्डर के दो केस वर्क आउट नहीं हो रहे हैं जो चिंता का कारण बने हुए हैं। इसे लेकर वे गंभीर हैं।
बस्ती। शहर की पुलिसिंग पस्त हो चुकी है। न केवल बडे़ अपराधी पुलिस को मात देने में कामयाब हैं बल्कि चिंदी चोर से निपटने में भी पुलिस विफल है। खासकर कोतवाली पुलिस की दशा नाजुक मानी जा रही है। वहां आम शहरियों की कौन कहे, खुद कोतवाली पुलिस अपनी अमानत भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है।
हिरासत से मुलजिम फरार हो जा रहे हैं तो असलहा चोरी चला जा रहा है। लोग सवाल उठाने लगे हैं कि इस तरह की पुलिसिंग से वे कब तक महफूज रह सकेंगे। 20 सितंबर को पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख देने वाली घटना का पांच महीने बीतने के बावजूद खुलासा नहीं हो सका। किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रसूलपुर तरेता के प्रधानाचार्य शिव पूजन मिश्रा की पत्नी सत्यावती मिश्रा (45) की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख भी हैं। पत्नी के साथ मुरलीजोत मोहल्ले में रहते थे। इसी तरह एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। एक लाख तीस हजार रुपये और चांदी के सिक्का चोरी होने की घटना के अलावा कई दुकानों और मकान में कई चोरियां हुई हैं। लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हो सका है। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था को पटरी पा लाने का प्रयास तेज करने के बजाए गांधीनगर के रोड की पटरी को बाइक पार्किंग जोन बना दिया गया है। पुलिस चौकी के ठीक सामने ही रोड तक बाइक पार्क होती है। मगर कोई टोकने वाला तक नहीं है। ऑटो वालों की मनमानी से लोग आजिज हैं लेकिन उनकी तरफ कोतवाली पुलिस आंखें मूंदे हुए है। एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि वाहन चोरी के मामले में कोतवाली को कामयाबी मिली थी लेकिन उसमें भी एसओजी व अन्य का प्रयास शामिल था। मर्डर के दो केस वर्क आउट नहीं हो रहे हैं जो चिंता का कारण बने हुए हैं। इसे लेकर वे गंभीर हैं।