{"_id":"65-100957","slug":"Basti-100957-65","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0940\u090f\u092e \u0915\u0940 \u0938\u0941\u0930\u0915\u094d\u0937\u093e \u092e\u0947\u0902 \u092c\u0938\u094d\u0924\u0940 \u0914\u0930 \u0938\u093f\u0926\u094d\u0927\u093e\u0930\u094d\u0925\u0928\u0917\u0930 \u092a\u0941\u0932\u093f\u0938 \u092d\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सीएम की सुरक्षा में बस्ती और सिद्धार्थनगर पुलिस भी
Basti
Published by:
Updated Wed, 17 Dec 2014 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बस्ती। बुधवार को संतकबीरनगर आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम की निगहबानी में बस्ती और सिद्धार्थनगर की पुलिस तैनात की गई है। डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र लक्ष्मीनरायन ने बस्ती और सिद्धार्थनगर के एसपी को संतकबीरनगर में पुलिस फोर्स भेजने के निर्देश दिए थे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर संतकबीरनगर में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए बस्ती और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्र्मियों को लगाया गया है। बस्ती से दो सीओ, तीन एलआईयू इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर, सात निरीक्षक-एसओ, 20 एसआई, 15 हेड कांस्टेबल, 90 कांस्टेबल, एक महिला एसआई, आठ महिला पुलिस कर्मी, एक टीएसआई, दो हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस, छह कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस के लगाए गए हैं।
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर से दो सीओ, एक एलआईयू इंस्पेक्टर, छह इंस्पेक्टर-एसओ, 17 एसआई, 15 हेड कांस्टेबल, 60 कांस्टेबल, एक महिला दरोगा, दो महिला सिपाही, एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, दो कांस्टेबल ट्रैफिक को लगाया गया है। डीआईजी लक्ष्मीनारायन के अनुसार, ये सभी संतकबीरनगर जिले में पहुंच चुके हैं। सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बस्ती। बुधवार को संतकबीरनगर आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम की निगहबानी में बस्ती और सिद्धार्थनगर की पुलिस तैनात की गई है। डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र लक्ष्मीनरायन ने बस्ती और सिद्धार्थनगर के एसपी को संतकबीरनगर में पुलिस फोर्स भेजने के निर्देश दिए थे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर संतकबीरनगर में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए बस्ती और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्र्मियों को लगाया गया है। बस्ती से दो सीओ, तीन एलआईयू इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर, सात निरीक्षक-एसओ, 20 एसआई, 15 हेड कांस्टेबल, 90 कांस्टेबल, एक महिला एसआई, आठ महिला पुलिस कर्मी, एक टीएसआई, दो हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस, छह कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस के लगाए गए हैं।
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर से दो सीओ, एक एलआईयू इंस्पेक्टर, छह इंस्पेक्टर-एसओ, 17 एसआई, 15 हेड कांस्टेबल, 60 कांस्टेबल, एक महिला दरोगा, दो महिला सिपाही, एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, दो कांस्टेबल ट्रैफिक को लगाया गया है। डीआईजी लक्ष्मीनारायन के अनुसार, ये सभी संतकबीरनगर जिले में पहुंच चुके हैं। सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।