मकानों के आगे तक कूड़े के ढेर पहुंचते देख लिया फैसला
बरेली। इज्जतनगर से शहदाना मालगोदाम तक पटरी किनारे की अपनी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए रेलवे जल्द ही दीवार बनाएगा। वहीं इस बीच मॉडल टाउन में घरों के आगे बनीं दीवारें व अन्य अवैध कब्जे हटने के बाद कूड़ा और मलबे के ढेर लोगों के दरवाजे तक पहुंच गए है। बदबू से क्षेत्र में लोगों का घर से निकलना बैठना मुश्किल हो गया है। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो गई है। दीवार बनने से लोगों को इस गंदगी से भी राहत मिलेगी।
इज्जतनगर मंडल के डीआरएम अविनाश पंत ने बताया कि जल्द ही कूड़ा और मलबा हटाकर दीवार बनाई जाएगी जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इज्जतनगर रेल मंडल के इंजीनियरिंग अनुभाग ने पांच जनवरी से शहदाना मालगोदाम के आसपास रेलवे की जमीन से अवैध कब्जे हटाना शुरू किए थे। तीन दिन तक जेसीबी मशीनें अवैध कब्जे हटाती रहीं, लेकिन मॉडल टाउन पहुंचकर अभियान ठिठक गया। दरअसल माडल टाउन के लोगों का कहना था कि दोनों ओर एक की दूरी के निशान लगाए जाए। लेकिन रेलवे अधिकारियों के नक्शे के मुताबिक, मॉडल टाउन की ओर 60 और प्रेमनगर की ओर 40 मीटर तक अवैध कब्जा हटना था। मॉडल टाउन के लोगों ने नगर निगम के नक्शे के मुताबिक कब्जे हटाने को कहा। इसके बाद लेखपाल और काननूगो भी पहुंचे, लेकिन उनके पास नक्शा नहीं था। फिलहाल डीआरएम ने अगले आदेश तक अवैध कब्जे हटाने पर रोक लगा दी है।
इधर, मॉडल टाउन में अवैध कब्जे हटाने के बाद पटरी और आसपास फैला कूड़ा और मलबा लोगों के घरों तक आ गया है। कूड़े की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। रेलवे ने घरों के बाहर बनी दीवारें भी तोड़ दीं। सर्दियों में लोग धूप में बाहर बैठते थे। अब कूड़े की बदबू की वजह से लोगों के दरवाजे तक नहीं खुलते हैं, इसके अलावा गाय और अन्य जानवर भी दरवाजे के बाहर गंदगी करते हैं। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो गई।
ऐसे तो मकान बेचकर ही जाना पड़ेगा
निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र साहिब का कहना है कि गंदगी की वजह से बाहर धूप में बैठना मुश्किल हो गया है। बीस दिन हो गए हैं, कूड़ा तक नहीं हटा है, ऐेसे में घर बेचना पड़ेगा, गंदगी से बीमारियां बढ़ जाएंगी।
हर समय दरवाजा बंद रखते हैं
सतनाम कौर ने बताया कि हर समय घर के दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं। पहले बाउंड्री होने से कुत्ते, गाय आदि घर में नहीं घुसते थे। रेलवे कब सफाई कराएगा, पता नहीं चल रहा है।
कूड़ा और मलबा हटवाकर दीवार बनाई जाएगी। रेलवे ने कुदेशिया रेलवे क्रॉसिंग से सिटी स्टेशन तक भी दीवार बनाई है। दोनों काम जल्द शुरू कराए जाएंगे। जिससे लोगों को राहत मिले। -अविनाश पंत, डीआरएम