लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Patients of pneumonia and cold diarrhea are increasing due to moisture in the air

Bareilly News: हवा में नमी से बढ़ रहे निमोनिया और कोल्ड डायरिया के मरीज, बच्चों का रखें विशेष ख्याल

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 30 Jan 2023 04:03 AM IST
सार

बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बच्चे को बीमार कर सकती है। चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे मौसम में बच्चों का विशेष ख्याल रखें। क्योंकि बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे निमोनिया और कोल्ड डायरिया मरीज बढ़ रहे हैं। 

जिला अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चे
जिला अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चे - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सर्द मौसम में बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ जाती है। ऐसे में बच्चों को निमोनिया और कोल्ड डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है। इस समय जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में निमोनिया से पीड़ित 13 बच्चों का इलाज चल रहा है। इससे पहले डायरिया से पीड़ित 15 से अधिक बच्चे यहां भर्ती रहे। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए डॉक्टर सावधानी बरतने का सुझाव दे रहे हैं।



जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर ने बताया कि सर्दी में माताओं की जरा सी लापरवाही की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्हें निमोनिया हो रहा है। निमोनिया होने पर बच्चों को जुकाम हो जाता है, फिर सांस की नली और फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। इस समय जिला अस्पताल में आने वाले अधिकांश बच्चे निमोनिया से पीड़ित मिल रहे हैं। फिलहाल जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया के मरीज नहीं है। 

निमोनिया के लक्षण

- बच्चों का बार-बार खांसना, अधिक समय तक खांसी रहना।
- सांस लेने में दिक्कत होना।
- तेज-तेज और कम गहरी सांस खींचना।
- हंसली (कालरबोन) से ऊपर पसलियों के बीच की त्वचा का बार-बार अंदर धंसना।

ये बरतें सावधानियां

- कीटाणुओं को फैलने से रोकने के लिए बच्चों के हाथ बार-बार धोएं।
- घर में बच्चों की देखभाल के दौरान अपने हाथों की सफाई का ध्यान रखें।
- शिशु को पहले छह माह तक स्तनपान कराएं।
- तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा कराएं।

दोनों बच्चे हुए बीमार 

मेहतरपुर करोला की रूबी ने बताया कि एक बेटी और एक बेटा है, दोनों ही बीमार चल रहे है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को निमोनिया हो गया है। तीन दिन से जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मीरा ने बताया कि बेटी गुनगुन को खांसी आ रही है। शुक्रवार को उसे दिखाने के लिए जिला अस्पताल लाए थे, यहां डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। यहां पर निमोनिया का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;