परिवार वालों का आरोप, नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बीते दो दिन से लापता हैं अतरिया गांव के मुनव्वर, हत्या की आशंका जता रहे परिजन
पलियाकलां। दो दिन से लापता ग्रामीण का अब तक कोई सुराग न मिलने पर गुस्साए परिजन ने रविवार को पलिया-भीरा रोड जाम कर दी। आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। उधर, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को 24 घंटे में लापता की तलाश का आश्वासन दिया तो उन्होंने जाम खोल दिया।
अतरिया गांव निवासी तब्बू खां का पुत्र मुनव्वर (45) बीती दो दिसंबर से लापता है। मृतक की पत्नी कश्मीरन जहां ने बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे उसके पति को गांव के ही दो लोग गन्ना भरवाने के लिए भीरा-नगला रोड पर स्थित धर्मकांटे पर ले गए थे। तभी से उसका पति घर नहीं लौटा है। कई जगह तलाश करने पर भी न मिलने पर पुलिस को तीन दिसंबर को तहरीर दी थी, जिसमें उन दो लोगों के साथ तीन अन्य लोगों को नामजद करते हुए पति की हत्या उक्त लोगों द्वारा करने का अंदेशा जताया था। तहरीर देने के बाद भी पुलिस मामले में हीलाहवाली करती रही। इसी को लेकर रविवार को परिजन ने ग्रामीणों के साथ पलिया-भीरा रोड पर जाम लगा दिया। करीब दस मिनट रोड जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई रोडवेज व प्राइवेट बसें भी जाम में फंसी रहीं, जिससे उनके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर में जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी ग्रामीण को भी तलाशा जा रहा है। इसके लिए कई टीमें लगाई गईं हैं।