बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की सात बाइक बरामद की हैं। ये बाइक बरेली, बदायूं और उत्तराखंड से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार चोरों ने चोरी की बाइक नंबर बदल कर बेचने की बात स्वीकार की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुदामा दिवाकर निवासी करमपुर चौधरी राधा सत्संग ग्राउंड थाना इज्जतनगर, ताजिम निवासी काजी टोला, समीर निवासी सूफ टोला थाना बारादरी को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई हैं। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने हाईवे किनारे मुड़िया अहमदनगर के जंगल में झाड़ियों से चोरी की चार और बाइक बरामद कर लीं। तीनों चोरों के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।