विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Husband shot his wife on suspicion of illegal relationship in Bareilly also fired on lover

चल्वे और पूजा ने की थी लव मैरिज: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मारी गोली, कथित प्रेमी पर भी की फायरिंग

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगंज पश्चिमी (बरेली) Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 10 Jun 2023 10:59 PM IST
सार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर तीन बजे पूजा चीखते हुए घर से बाहर भागी। पीछे से चल्वे तमंचा लेकर निकला। उसने एक गोली पूजा की गर्दन में और तुरंत ही दूसरी गोली उसके सीने में मारी।

Husband shot his wife on suspicion of illegal relationship in Bareilly also fired on lover
हत्यारोपी पति चल्बे और मृत पत्नी पूजा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हो गई। कृष्णपाल उर्फ चल्वे ने अपनी पत्नी पूजा की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। उसे फल विक्रेता मुन्ना से पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। हत्या के बाद उसने चौराहे पर पहुंचकर मुन्ना को भी गोली मार दी। गनीमत रही कि छर्रे लगने से मुन्ना मामूली घायल हुआ।

आरोपी को घंटेभर बाद उसकी बहन के घर से तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया गया, वहां उसने हवाई फायरिंग कर दी थी। जानलेवा हमले के मामले में चल्वे जेल में बंद था। हाल में ही वह जमानत पर छूटकर आया था। लोधीनगर निवासी चल्वे और मोहल्ला नौगवां निवासी पूजा अलग-अलग बिरादरी के थे। 10 साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था। कुछ साल से चल्वे को शराब की लत लग गई थी। वह अपराध भी करने लगा। सालभर से दोनों में तनातनी चल रही थी। शनिवार दोपहर भी दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर तीन बजे पूजा चीखते हुए घर से बाहर भागी। पीछे से चल्वे तमंचा लेकर निकला। उसने एक गोली पूजा की गर्दन में और तुरंत ही दूसरी गोली उसके सीने में मारी। मकान के आगे खाली प्लॉट में पूजा गिर गई। उसने वहीं दम तोड़ दिया।

इसके बाद नशे की हालत में लड़खड़ाते और तमंचा लहराते हुए चल्वे लोधीनगर चौराहे पर पहुंचा। वहां फल विक्रेता मुन्ना मौर्य के सीने को निशाना बनाकर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली मुन्ना के दाहिने बाजू में जख्म करती निकल गई। मुन्ना तेजी से भागकर पुलिस चौकी पहुंचा और इधर चौराहे पर अफरातफरी मच गई। तब चल्वे वहां से भी निकल गया।

इस बीच पुलिस उसकी तलाश में जुटी। घंटेभर बाद पुलिस ने चल्वे को कस्बे से पांच किमी दूर सहसा गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहां वह अपनी बहन के घर पहुंचा था और हवाई फायरिंग कर रहा था। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

घटना के बाद एएसपी विक्रम दहिया और सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल मुन्ना को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो खोखे व घर के अंदर से शराब की बोतल बरामद की है।

आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के साथ ही एक फल विक्रेता पर भी हमला करने की कोशिश की। पता लगा है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। - प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें