बरेली। कोयले से भरी मालगाड़ी पर लटका युवक शाहजहांपुर से भिटौरा स्टेशन तक चला आया और कंट्रोल रूम से यह सूचना जारी करने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर रेलवे के अफसर एक-दूसरे पर टालमटोल करते रहे।
रविवार को रेलवे अधिकारियों को कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जा रही मालगाड़ी पर एक युवक लटका हुआ है। इसके बाद भी रेलवे अधिकारी आराम से बैठे रहे। चनहेटी स्टेशन पर मालगाड़ी बिना रोके कंट्रोल रूम को बता दिया गया कि उस पर कोई युवक नहीं लटका है। इस पर कंट्रोल रूम से जंक्शन को मालगाड़ी को रनथ्रू से निकालने और स्टेशन मास्टर से उसे वाच कराने की हिदायत दी गई। स्टेशन मास्टर को मालगाड़ी के दो वैगन के बीच कपलिंग पर खड़ा युवक दिखा तो फिर कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। लेकिन इसके बावजूद सीबीगंज में भी मालगाड़ी को नहीं रोका गया। कंट्रोल रूम के आदेश पर भिटौरा स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया लेकिन फिर भी युवक को पकड़ा नहीं जा सका। वह मालगाड़ी से कूदकर भाग निकला।