एक्सिस बैंक फ्री देगा टैग, टोल प्लाजा पर समस्या बरकरार
बरेली। फास्टैग को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन संबंधित बैंक इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। महेंद्रा कोटक शाखा में टैग लेने पहुंचे लोगों को सही जानकारी नहीं दी गई। उनसे कह दिया कि सिर्फ खातेदार को इसका लाभ मिलेगा। इस पर लोगों से स्टाफ की नोकझोंक हुई। उधर, एक्सिस बैंक प्रबंधन ने लोगों को फ्री टैग उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सभी टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है, लेकिन अभी तक टैग की सप्लाई नहीं की है। इसके साथ ही सभी संबंधित एजेंसियां अलग-अलग नियम-कानून बताकर टैग जारी कर रही हैं। टैग पूरी तरह फ्री है फिर भी महेंद्रा कोटक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में टैग बुक नहीं हो रहे हैं। आवेदकों से वाहन की आरसी के अलावा आधार, पेन और फोटो आदि मांगे जा रहे हैं, जबकि आधार कार्ड इसके लिए अनिवार्य नहीं है। सिर्फ आरसी और डीएल से ही फास्टैग इश्यू किया जाएगा। गैर खातेदारों को टैग नहीं मिलने पर महेंद्रा कोटक शाखा में बुधवार को नोकझोंक भी होती रही, जबकि उच्च प्रबंधन ने गैर खाताधारकों को भी टैग दिए जाने की घोषणा की है, जबकि शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह का कहना है कि सिर्फ खातेदार को ही टैग दिया जाएगा।
एक्सिस बैंक फ्री देगा टैग
एक्सिस बैंक उच्च प्रबंधन ने अपनी शाखाओं को फ्री फास्टैग देने का आदेश दिया है। प्रबंधन ने लोगों को ई-मेल कर कहा है कि वे एक्सिस बैंक शाखाओं से फ्री टैग ले सकते हैं। बैंक वेबसाइट पर भी आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए बैंक का खातेदार होना जरूरी नहीं है।
टोल प्लाजा पर समस्या बरकरार
एनएचएआई ने अभी तक बरेली समेत किसी भी टोल प्लाजा पर फास्टैग की सप्लाई नहीं की है, जबकि हर दिन टोल प्लाजा पर टैग लेने वालों का जमावड़ा लग रहा है। वहां मौजूद एजेंसी के एजेंट आवेदकों से वसूली कर रहे हैं और गैर जरूरी कागज देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। जबरन लोगों से आधार और पेन कार्ड लिया जा रहा है। टोल पर टैग भी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं, इससे बुधवार को भी सुबह से शाम तक जाम लगा रहा।