बरेली। धौरेरा माफी में रहने वाली अंशिमा ने मिथलापुरी फेज वन निवासी पति दीपक कुमार और जेठ विनोद कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में दहेज उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दीपक और विनोद दोनों पुलिसकर्मी हैं और बिजनौर में तैनात हैं।
अंशिमा का कहना है कि उनकी शादी 21 नवंबर 2017 को दीपक के साथ हुई थी। तमाम खर्च के बावजूद ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे और मायके वालों से क्रेटा कार दिलाने की मांग करते थे। इसके लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। दो बार जबरन गर्भपात भी करा दिया गया। इसके बाद जब उन्हें बेटा हो गया तो ससुराल वाले और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। बीमार होने पर इलाज कराने के बजाय उन पर भूत-प्रेत का साया बताकर गंदगी खिलाई। उन्होंने बिजनौर में अफसरों से शिकायत की तो वहां भी समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन पति और जेठ ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।