पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। मतदान दिवस पर घर बैठकर छुट्टी मनाने वालों को उनके वोट की अहमियत उद्योगपति भी बता रहे हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बरेली चैप्टर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एक सभा आयोजित कर सभी से मतदान की अपील की गई। सही प्रत्याशी चुनने का भी तरीका बताया गया।
आईआईएम की सभा में मौजूद उद्यमियों से आग्रह किया गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने मित्राें को भी करने को कहें। एसोसिएशन के लोगाें ने कहा कि देश को साफ सुथरा, योग्य और ईमानदार नेता चाहिए इसलिए धर्म और जाति से हटकर मतदान करें। उद्यमियाें ने सुझाव दिया कि वोट मांगने आने वालों से यह जरूर पूछे कि वह देश की प्रगति में क्या योगदान करेगा। क्षेत्रीय विकास के लिए उसका क्या एजेंडा है। सभा में वार्षिक शुल्क का भुगतान करने को भी कहा गया। सभा की अध्यक्षता घनश्याम खंडेलवाल ने की। इसमें विमल रिवाडी, तनुज भसीन, दिनेश गोयल, एसके सिंह, भारत भूषण और कदीर अहमद उपस्थित थे।
बरेली। मतदान दिवस पर घर बैठकर छुट्टी मनाने वालों को उनके वोट की अहमियत उद्योगपति भी बता रहे हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बरेली चैप्टर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एक सभा आयोजित कर सभी से मतदान की अपील की गई। सही प्रत्याशी चुनने का भी तरीका बताया गया।
आईआईएम की सभा में मौजूद उद्यमियों से आग्रह किया गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने मित्राें को भी करने को कहें। एसोसिएशन के लोगाें ने कहा कि देश को साफ सुथरा, योग्य और ईमानदार नेता चाहिए इसलिए धर्म और जाति से हटकर मतदान करें। उद्यमियाें ने सुझाव दिया कि वोट मांगने आने वालों से यह जरूर पूछे कि वह देश की प्रगति में क्या योगदान करेगा। क्षेत्रीय विकास के लिए उसका क्या एजेंडा है। सभा में वार्षिक शुल्क का भुगतान करने को भी कहा गया। सभा की अध्यक्षता घनश्याम खंडेलवाल ने की। इसमें विमल रिवाडी, तनुज भसीन, दिनेश गोयल, एसके सिंह, भारत भूषण और कदीर अहमद उपस्थित थे।