पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। आदर्श चुनाव आचार संहिता का चाबुक शुक्रवार को दूसरे दिन भी चला। आंवला लोकसभा सीट से आप के घोषित प्रत्याशी नरेश सिंह सोलंकी की दो प्रचार गाड़ियां कैंट इलाके में और एक आंवला में पकड़ ली गई। जिला निर्वाचन कार्यालय प्राप्त अनुमति से ज्यादा संख्या में फ्लैक्स और माइक इन वाहनों पर लगे थे। इस मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। दूसरी ओर बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर मोड़ पर चार बोतल अंग्रेजी शराब अपनी गाड़ी में ले जा रहे पंजाब निवासी जगदेव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एडीएम सिटी आरपी सिंह और सीओ सिटी प्रथम डा. अरुण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। बताया कि शुक्रवार को दिन में साढ़े 11 बजे स्टैटिक मजिस्ट्रेट विनीत वर्मा और एसआई अजय चौधरी कैंट क्षेत्र में ठिरिया निजावत खां रोड पर कठपुला पुल के पास नाका लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इतने में वहां से गुजर रही आप प्रत्याशी नरेश सिंह सोलंकी की दो गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई और अनुमति संबंधी कागजात मांगे गए। दोनों वाहनों में 18 बैनर एवं 3589 पंपलेट और टोपियां मिलीं जिन पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं था। चुनाव आयोग से ली गई अनुमति पत्र की फोटो प्रति में एक वाहन के साथ एक फ्लैक्स लगाने एवं दूसरे पर एक माइक लगाने की अनुमति थी लेकिन दोनों ही अनुमतियों का उल्लंघन मिला। चार फ्लैक्स और चार माइक थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियां सीज करके कैंट थाने में जमा कर दिया। इनमें एक बोलेरो (यूपी 25 एई 0104) और दूसरा टाटा मैजिक (यूपी 25 एटी 6359) हैं। प्रत्याशी के अलावा भमोरा के बल्लिया निवासी इशहाक और फरीदपुर के नवादा वन के नरेंद्र पर भी केस दर्ज हुआ है। आंवला संवाददाता के अनुसार, तहसील क्षेत्र में दरोगा रजनीश यादव और स्टेटिक मजिस्ट्रेट बद्री प्रसाद ने बिना अनुमति और कागजात के आप पार्टी का झंडा लगाए एक वाहन को जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बरेली। आदर्श चुनाव आचार संहिता का चाबुक शुक्रवार को दूसरे दिन भी चला। आंवला लोकसभा सीट से आप के घोषित प्रत्याशी नरेश सिंह सोलंकी की दो प्रचार गाड़ियां कैंट इलाके में और एक आंवला में पकड़ ली गई। जिला निर्वाचन कार्यालय प्राप्त अनुमति से ज्यादा संख्या में फ्लैक्स और माइक इन वाहनों पर लगे थे। इस मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। दूसरी ओर बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर मोड़ पर चार बोतल अंग्रेजी शराब अपनी गाड़ी में ले जा रहे पंजाब निवासी जगदेव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एडीएम सिटी आरपी सिंह और सीओ सिटी प्रथम डा. अरुण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। बताया कि शुक्रवार को दिन में साढ़े 11 बजे स्टैटिक मजिस्ट्रेट विनीत वर्मा और एसआई अजय चौधरी कैंट क्षेत्र में ठिरिया निजावत खां रोड पर कठपुला पुल के पास नाका लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इतने में वहां से गुजर रही आप प्रत्याशी नरेश सिंह सोलंकी की दो गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई और अनुमति संबंधी कागजात मांगे गए। दोनों वाहनों में 18 बैनर एवं 3589 पंपलेट और टोपियां मिलीं जिन पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं था। चुनाव आयोग से ली गई अनुमति पत्र की फोटो प्रति में एक वाहन के साथ एक फ्लैक्स लगाने एवं दूसरे पर एक माइक लगाने की अनुमति थी लेकिन दोनों ही अनुमतियों का उल्लंघन मिला। चार फ्लैक्स और चार माइक थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियां सीज करके कैंट थाने में जमा कर दिया। इनमें एक बोलेरो (यूपी 25 एई 0104) और दूसरा टाटा मैजिक (यूपी 25 एटी 6359) हैं। प्रत्याशी के अलावा भमोरा के बल्लिया निवासी इशहाक और फरीदपुर के नवादा वन के नरेंद्र पर भी केस दर्ज हुआ है। आंवला संवाददाता के अनुसार, तहसील क्षेत्र में दरोगा रजनीश यादव और स्टेटिक मजिस्ट्रेट बद्री प्रसाद ने बिना अनुमति और कागजात के आप पार्टी का झंडा लगाए एक वाहन को जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।