पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। सात परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने के बाद भी नकल माफियाओं के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। अब आंवला के चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर कला परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। वह उर्दू के पेपर में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठा था। फोटो मिलान के समय फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। उसके खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को पहली पाली के उर्दू पेपर में डॉ. गिरीशचंद्र यादव के सचल दल को इस परीक्षा केंद्र पर शौहलत नाम का फर्जी परीक्षार्थी पेपर देते मिला। वह कमरा नंबर 41 में शादाब अली निवासी महोलिया खेतम अलीगंज (रोल नंबर 4153378) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सचल दल प्रभारी ने जब फोटो मिलान किया तो माजरा सामने आ गया। पकड़े जाने पर उसने हकीकत उगल दी। केंद्र व्यवस्थापक हरिप्रसाद ने मुन्ना भाई के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सचल दल के प्रभारी डॉ. गिरीशचंद्र यादव ने बताया कि यह अपने खानदानी भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
............
बरेली। सात परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने के बाद भी नकल माफियाओं के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। अब आंवला के चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर कला परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। वह उर्दू के पेपर में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठा था। फोटो मिलान के समय फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। उसके खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को पहली पाली के उर्दू पेपर में डॉ. गिरीशचंद्र यादव के सचल दल को इस परीक्षा केंद्र पर शौहलत नाम का फर्जी परीक्षार्थी पेपर देते मिला। वह कमरा नंबर 41 में शादाब अली निवासी महोलिया खेतम अलीगंज (रोल नंबर 4153378) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सचल दल प्रभारी ने जब फोटो मिलान किया तो माजरा सामने आ गया। पकड़े जाने पर उसने हकीकत उगल दी। केंद्र व्यवस्थापक हरिप्रसाद ने मुन्ना भाई के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सचल दल के प्रभारी डॉ. गिरीशचंद्र यादव ने बताया कि यह अपने खानदानी भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
............